Agra News: Agra Nagar Nigam in action, Encroachments are being removed, fines are being imposed on banned polythene, notices are being given…#agranews
आगरालीक्स…आगरा नगर निगम एक्शन में. अतिक्रमण हटाए जा रहे, बैन पॉलीथिन पर लगा रही जुर्माना, दिए जा रहे नोटिस
ताजमहल नगरी आगरा में स्वच्छता अभियान लगातार चलाए जा रहे हैं। इसी क्रम में नगर निगम की टीम ने हाल ही में खेरिया मोड़ स्थित वीआईपी मार्ग पर विशेष अभियान चलाया। इस अभियान का उद्देश्य दुकानदारों और ठेला वालों को सफाई के प्रति जागरूक करना और पॉलिथीन के उपयोग पर रोक लगाना था। टीम ने मार्ग के दोनों ओर स्थित दुकानों पर छापेमारी कर दुकानदारों को नोटिस जारी किए। इन नोटिसों में दुकानों के बाहर डस्टबिन रखने, पॉलिथीन का उपयोग न करने और अपने आसपास साफ-सफाई रखने के निर्देश दिए गए।
टीम के सदस्यों ने बताया कि दुकानदारों को पहले भी कई बार चेतावनी दी जा चुकी है, लेकिन उन्होंने इन निर्देशों का पालन नहीं किया। इसलिए अब सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी गई है ओर साथ ही 8500 का जुर्माना भी वसूला गया है। यह देखना दिलचस्प होगा कि नगर निगम की इस कार्रवाई के बाद दुकानदार अपने व्यवहार में बदलाव लाते हैं या नहीं। इस अभियान में सफाई एवं खाद्य निरीक्षक प्रदीप गौतम, शेल्लू, राहुल और मधु सुदन शामिल रहे।