Agra News: Agra Nagar Nigam raided, fined more than one lakh rupees…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में नगर निगम की बड़ी कार्रवाई, पॉलीथिन छापामारी, अतिक्रमण, गंदगी फैलाने वालों पर कार्रवाई. एक लाख से अधिक का शमन शुल्क वसूला
शहर में बढ़ते हुए प्रदूषण पर नियंत्रण किए जाने व प्रतिबंधित पॉलीथिन के भंडारण व क्रय—विक्रय की रोकथाम के लिए नगर निगम द्वारा आज नामनेर चौराहा एवं उसके आसपास प्रभारी प्रवर्तन दल कर्नल एके सिंह के नेतृत्व में पॉलीथिन छापामारी अभियान चलाया गया. नगर निगम द्वारा की यहां की गई कार्रवाई में दो किलो 500 ग्राम पॉलीथीन जब्त की गई. इसके अलावा अतिक्रमण, बायोमेडिकल वेस्ट, एनजीटी व गंदगी फैलाने वालों पर भी कार्रवाई की गई.
नगर निगम द्वारा इस दौरान कुल 1 लाख 500 रुपये का शमन शुल्क वसूला गया. जिसमें पॉलीथीन शमन शुल्क से 23500 रूपये, गंदगी शमन शुल्क से 1000 रूपये, अतिक्रमण शमन शुल्क से 6000 रूपये, एनजीटी शमन शुल्क से 45 हजार तथा बायोमेडिकल वेस्ट से 25 हजार रुपये का शमन शुल्क वसूला. यह शमन शुल्क नगर निगम आगरा कोष में जमा कराया गया. इस मौके पर पुलिस बल, प्रवर्तन दल एवं एसएफआई योगेंद्र कुशवाह उपस्थित रहे.