Monday , 10 March 2025
Home आगरा Agra News: Agra Orthopedic Society will create awareness for how to keep bones healthy and strong…#agranews
आगराटॉप न्यूज़

Agra News: Agra Orthopedic Society will create awareness for how to keep bones healthy and strong…#agranews

आगरालीक्स…हड्डियों को स्वस्थ और मजबूत कैसे रखा जाए…इसके लिए आगरा आर्थोपेडिक सोसाइटी करेगी जागरूक. 4 अगस्त को मनाया जाएगा हड्डी एवं जोड़ दिवस

हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी इंडियन ऑर्थोपेडिक एसोसिएशन के तत्वावधान में चार अगस्त को आगरा ऑर्थोपेडिक सोसाइटी (AOS) हड्डी एवं जोड़ दिवस मना रही है. यह सप्ताह भर का कार्यक्रम है, जिसमें मरीज़ों एवं सामान्य जनमानस के हित लाभ को ध्यान में रखते हुए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे जो कि एक अगस्त से प्रारम्भ हो कर छह अगस्त को समाप्त होंगे. राष्ट्रीय अस्थि एवं जोड़ दिवस 2012 से हर साल 4 अगस्त को मनाया जाता है. आज की प्रेस वार्ता इस वर्ष के लिए बनाई गई विभिन्न सामाजिक गतिविधियों को उजागर करने के लिए आयोजित की गई है. मुख्य अतिथि के रूप में जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल, डॉ. अतुल श्रीवास्तव आईओए, पूरन डाबर रहे. वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में एसएन के प्रिंसिपल डॉ. प्रशांत गुप्ता और सीएमओ डॉ. अरुण श्रीवास्तव रहे.

प्रत्येक वर्ष एक अगस्त से प्रारम्भ होकर सप्ताह भर की गतिविधियाँ पूरे देश में आयोजित की जा रही हैं. प्रेस वार्ता में आईओए अध्यक्ष डॉ. अरुण कपूर, सचिव एओएस डॉ. राकेश मोहनिया, डा. डीवी शर्मा, डॉ. रजत कपूर, डॉ. ब्रजेश शर्मा, डॉ. अनुपम गुप्ता, होटल क्लार्क शिराज के जीएम अमुल्य कक्कर रहे.

2023 के लिए, इंडियन ऑर्थोपेडिक एसोसिएशन ने थीम के रूप में “प्रत्येक एक को प्रशिक्षित करें एक को बचाएं” (Each One Train One Save One) निर्धारित किया है. आईओए अध्यक्ष, शहर आगरा के वरिष्ठ हड्डी एवं जोड़ रोग विशेषज्ञ डॉ अतुल श्रीवास्तव की ओर से सुझाया गया विषय: मजबूत हड्डी मजबूत राष्ट्र. इस वर्ष का ध्येय भारत में आघात और दुर्घटनाओं के कारण होने वाली मौतों पर जागरूक करने के बारे में है. अधिकतर मौतें दुर्घटना के बाद पहले स्वर्णिम घंटे में प्राथमिक चिकित्सा देखभाल की कमी के कारण होती हैं. दुर्घटना के तुरंत बाद उचित प्राथमिक उपचार प्रदान करके इन दुर्घटना पीड़ितों की जान बचाई जा सकती है.

इंडियन आर्थोपेडिक एसोसिएशन ने अधिक से अधिक छात्रों, ध्यापकों,अभिभावकों,पुलिस कर्मियों, रेलवे कर्मियों सामान्य जनमानस को प्रशिक्षण प्रदान करने का निर्णय लिया है. यह प्रशिक्षण पूरे देश में एसोसिएशन के सदस्यों द्वारा प्रदान किया जाएगा, जिसमे स्कूली छात्रों, आदि को प्रशिक्षण देने की व्यवस्था भी की गयी है. इसके साथ ही उन्हें हड्डियों को स्वस्थ और मजबूत कैसे रखा जाए इसके बारे में भी शिक्षित किया जाएगा,जिसके अंतर्गत बी एम् डी मशीन द्वारा हड्डी के घनत्व एवं स्वास्थ्य के बारे में जानकारी प्रदान की जायेगी, यह सब गतिविधियां विभिन्न शिक्षण संस्थानों, पार्कों, पुलिस लाइन्स आदि में आयोजित की जाएंगी.

Related Articles

आगरा

Obituaries Agra on 10th March 2025 #Agra

आगरालीक्स …आगरा में आज उठावनी, आगरालीक्स पर उठावनी प्रकाशित कराने के लिए...

आगरा

Agra News: Holi Milan Samaroh was celebrated with great enthusiasm by Agrawal Sangathan Rambagh…#agranews

आगरालीक्स…होरी मैं तो खेलू सांवरिया के संग…खूब उड़े रंग, चंदन और फूलों...

आगरा

Agra News: Jila Maheshwari Sabha celebrated Holi Milan by honoring the elderly…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में होली मिलन पर हुआ रसिया का आयोजन. जिला माहेश्वरी सभा...

आगरा

Agra News: Lathmar Holi was celebrated in Shri Khatu Shyam Ji temple under Shri Shyam Falgun Festival…#agranews

आगरालीक्स…आगरा का श्रीखाटू श्याम मंदिर बना बरसाना, जमकर बरसीं लाठियां, छिड़े फाग...

error: Content is protected !!