Agra News: Agra police caught 298 liters of liquor, arrested a smuggler…#agranews
आगरालीक्स…आगरा पुलिस ने पकड़ा शराब का जखीरा. लाखों की कीमत की शराब के साथ एक तस्कर अरेस्ट..
आगरा की थाना हरीपर्वत पुलिस ने तस्करी कर लाई जा रही 298 लीटर शराब पकड़ी है. पुलिस ने एक तस्कर को भी अरेस्ट किया है. पकड़ी गई शराब की कीमत साढ़े सात लाख रुपये बताई गई है. मौके से दो तस्कर फरार हो गए हैं. पुलिस पकड़े गए शराब तस्कर से पूछताछ कर रही है.
डीसीपी सिटी सूरज राय ने बताया कि हरीपर्वत पुलिस को सूचना मिली कि हरियाणा से तस्करी कर शराब बिहार जा रही है. इस पर आईएसबीटी से पुलिस ने एक गाड़ी पकड़ी. चेक करने में उसमें शराब भरी थी. पुलिस ने इसके अंदर से हरियाणा व पंजाब मार्का की 298 लीटर शराब जब्त की है. गाड़ी चालक विजय को अरेस्ट किया गया है. उसके दो साथी प्रकाश व टिंकू मौके से फरार हो गए हैं.