Agra News : Agra Police raid, 26 gamblers arrest from Yamuna Bank, Chauki Incharge & BPO Suspend in Agra #Agra
आगरालीक्स…Agra News : आगरा में यमुना की तलहटी में पब्लिक द्वारा जुआ खेलने का वीडियो भेजने पर छापा। 26 जुआरी अरेस्ट, चौकी इंचार्ज और बीपीओ सस्पेंड। ( Agra News : Agra Police raid, 26 gamblers arrest from Yamuna Bank, Chauki Incharge & BPO Suspend in Agra #Agra )
आगरा के फाउंड्री नगर क्षेत्र के शोभा नगर में यमुना किराने हर रोज सुबह से ही युवक जुआ खेलने लग जाते थे, दो दिन पहले पुलिस आयुक्त जे. रविन्द्र गौड़ को यमुना की तलहटी में जुआ खेलने के वीडियो के साथ गोपनीय जांच की।
चार एसीपी और 40 पुलिस कर्मियों ने मारा छापा
बुधवार को चार एसीपी और 40 पुलिस कर्मियों ने यमुना किनारे शोभा नगर में छापा मारा। जुआ खेल रहे 26 लोगों को पकड़ लिया इनके पास से दो लाख से अधिक का कैश और मोबाइल जब्त किए गए।
चौकी प्रभारी और बीपीओ सस्पेंड
डीसीपी सिटी सूरज कुमार राय का मीडिया से कहना है कि फाउंड्री नगर चौकी प्रभारी सत्यभान और बीट पुलिस आफिसर यानी बीपीओ मोहम्मद फैजल को सस्पेंड कर दिया है। एसीपी सदर को पुलिस की भूमिका की जांच करने के आदेश दिए हैं।
इन्हें जुआ खेलते पकड़ा
कमला नगर के रवि कुमार, मोनू यादव, ट्रांस यमुना कॉलोनी के धर्मेंद्र, सनी शर्मा, हेमंत कुमा, रुप किशेर, रोहित, तीरथ प्रताप सिंह, मनीष्ज्ञ कुमार, राजवीर , सोनू गोला , मोनू अग्रवाल, रोहित गुप्ता, रामपाल , एत्माउददौला के मुकुल जैन , अर्जुन, अजय कुमार, अशोक कुमार, गोविंद, रामहरि परमार, कपिल सिंह, प्रथ्वीपाल सिंह, विकास कुमार, श्याम परिहार, खंदौली के विनेश कुमार। मथुरा के गोपाल प्रसाद।