आगरालीक्स… आगरा में ताजमहल के पास होम स्टे में सेक्स रैकेट संचालित होने की सूचना पर छापा, महिला सहित तीन पकड़े।
आगरा के ताजमहल के पूर्वी गेट के पास स्थित होम स्टे में पुलिस को सेक्स रैकेट संचालित होने की सूचना मिली थी, इसके बाद पुलिस ने छापा मारा। एसीपी सदर अर्चना सिंह का मीडिया से कहना है कि होम स्टे से एक महिला और दो पुरुषों को पकड़ा गया है, गतिविधियां संदिग्ध मिली हैं।
इसमें से एक ग्राहक और एक होम स्टे का कर्मचारी है। इनके खिलाफ अनैतिक देह व्यापार अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है।
किशोरी को कराया मुक्त
पुलिस को छापे में होम स्टे में एक किशोरी भी मिली। किशोरी पश्चिम बंगाल की रहने वाली है, वह होम स्टे से पकड़ी गई महिला को अपनी मौसी बता रही थी लेकिन पूछताछ में किशोरी और होम स्टे से पकड़ी गई महिला के बयान अलग अलग हैं। आगरा आने से पहले किशोरी दिल्ली में थी उसके पास दिल्ली के पहचान पत्र भी मिले हैं। इस बारे में अभी पूछताछ की जा रही है।