आगरालीक्स…आगरा पुलिस ने खोज निकाले लोगों के खोए हुए 55 मोबाइल. फोन स्वामियों को बुलाकर सौंपे उनके मोबाइल. जानें इनकी कीमत
कमिश्नरेट आगरा में आज पुलिस ने लोगों के खोए हुए 55 मोबाइल ढूंढ निकाले हैं. पुलिस की खोया पाया सेल द्वारा यह मोबाइल खोजे गए हैं. शुक्रवार को पुलिस ने इन मोबाइलों को उनके वाहन स्वामियों को बुलाकर सुपुर्द किए गए हैं. इन मोबाइलों की कीमत लगभग 8 लाख 60 हजार रुपये आंकी गई है.
एसपी सिटी विकास कुमार ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि खोया पाया सेल द्वारा लगातार इसके प्रयास किए जा रहे थे. 55 मोबाइलों को बरामद कर आज उनके स्वामियों को उन्हें सौंपा गया है. उनका कहना है कि अगर किसी का कोई मोबाइल खोता है तो इसकी सूचना पुलिस को देनी चाहिए.