आगरालीक्स…आगरा पुलिस ने 38 हजार करोड़ रुपये विदेश जाने से रोके, चौंकाने वाला सबसे बड़ा खुलासा. वीडियो के लिए करें क्लिक
आगरा की साइबर सेल ने अब तक का सबसे बड़ा और चौंकाने वाला खुलासा किया है. आगरा पुलिस ने 38 हजार करोड़ रुपये चीन व अन्य देशों में न सिर्फ ट्रांसफर होने से रोके हैं बल्कि 15 लाख लोगों को इस ठगी से बचाया है. यह उत्तर प्रदेश में साइबर सेल की अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई है जिसे आगरा के शाहगंज थाना और आगरा साइबर सेल ने अंजाम दिया है.
पुलिस कमिश्नर डॉ. प्रीतिंदर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि साइबर सेल ने अवैध बैटिंग, अवैध आनलाइन गेमिंग पर कार्रवाई की है. इसके तहत साइबर सेल ने 38 हजार करोड़ चीन व अन्य देशों में ट्रांसफर होने से रोके हैं. इसके लिए 27 विदेशी वेबसाइट को ब्लॉक किया गया है.
पुलिस कमिश्नर ने बताया कि साइबर क्रीमिनल्स द्वारा स्टार इंडिया कंपनी के अधिकृत होटस्टार, लाइव कंटेंट की री स्ट्रीमिंग कराकर अवैध बैटिंग और अवैध गेमिंग कराई जाती थी. इसके तहत हजारों खातों से करोड़ों रुपये की ठगी की वारदात को अंजाम दिया गया है. इसके लिए लोगों से 300 रुपये से लेकर 500 रुपये तक की सब्सक्रिप्शन फीस ली जा रही थी. आगरा पुलिस ने खुद यूजर बनकर इस जालसाजी का खुलासा किया और 6000 से अधिक बैंक खाते ब्लॉक कराए. इसके अलावा 18 हजार से वर्चुअल पेमेंट एकाउंट खाते भी ब्लॉक किए गए हैं.