Monday , 10 March 2025
Home आगरा Agra News: Agra seal cancelled, traders got Holi gift by implementing cut silver payment…#agranews
आगरा

Agra News: Agra seal cancelled, traders got Holi gift by implementing cut silver payment…#agranews

आगरालीक्स…आगरा मोहर रद्द, कट चांदी पैमेंट लागू कर कारोबारियों को मिला होली का उपहार. चांदीकी मिलावट और कारोबारियों पर भी हुई चर्चा

आगरा सर्राफा मैन्यूफैक्चरर्स एसोसिएशन ने आज सर्वसम्मति आगरा मोहर को तुरन्त प्रभाव से रद्द करते हुए शुद्ध चांदी (कट चांदी) पैमेंट लागू कर दिया। उम्मीद जताई कि एसोसिएशन के इस फैसले से आगरा के चांदी बाजार में अशुद्ध चांदी की समस्या पर लगाम लगेगी। कमला नगर स्थित महाराजा अग्रवाल सेवा सदन में आज एसोसिएशन द्वारा होली मिलन समारोह, सांस्कृतिक कार्यक्रम व आम सभा का आयोजन किया गया। जिसमें एक ओर खूब गुलाल और अबीर उड़ा तो वहीं व्यापारिक समस्याओं (मिलावटी चांदी व कारीगरों द्वारा ठगी जैसे विषयों) पर मंथन हुआ।

कार्यक्रम का शुभारम्भ मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। एसोसिएशन के अध्यक्ष बृजमोहन रैपुरिया ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए आगरा मोहर को रद्द करने की घोषणा की। कहा महत्वपूर्ण निर्णयों पर पहुंचने के लिए पहल भी करनी होगी। विशिष्ठ अतिथि एसीपी आस्था जैसवाल ने कहा कि व्यापारियों के साथ धोखाधड़ी से देश को बी आर्थिक नुकसान होता है। धोखाधड़ी से बचने के लिए व्यापारी कारीगरों का उनके मूल स्थान से सत्यापन व पक्की रसीद के साथ लेन-देन जैसी हिदायतें बरतें। वहीं डीसीजी बसंत गुप्ता ने कहा कि आगरा में चांदी का कारोबर तो बहुत बड़ा है लेकिन गुणवक्ता गिर गई है। संगठन आपका है, सदस्य भी आप, व्यापार भी आपका और पीड़ित भी आप हैं। इसलिए निदान भी आपके पास ही है। सभी व्यापारी एकजुटता व ईमानदारी से काम करें तो उन्हें कोई नहीं ठग सकता।

एसीपी आस्था ने जाम की समस्या से निजात के लिए मांगा सहयोग
कार्यक्रम में विशिष्ठ अतिथि के रूप में मौजूद एसीपी आस्था जैसवाल कारीगरों के धोखे से बने के कानूनी उपाय सुझाने के साथ व्यापारियों से नमक कीमंडी, किनारी बाजार जैसे क्षेत्र की सबसे बड़ी समस्या की समस्या से निजात पाने के लिए मदद भी मांगी। कहा आपका सहयोग की व्यवस्था बना सकता है। वहीं प्रशासन के साथ मीटिंग शैड्यूल का प्रस्ताव रखा, जिससे व्यापारियों व प्रशासन के बीच वार्ता का क्रम बना रहे।

होली के रंगों संग बिखरी फूलों की महक
आगरा सर्राफा मैन्यूफैक्चरर्स एसोसिएशन को होली मिलन समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए। स्लम स्टॉर ग्रुप के बच्चों द्वारा गणेश वंदना के साथ प्रारम्भ हुए कार्यक्रम में वृंदावन की मंडली ने फूलों की होली और मयूर नृत्य से होली के सतरंगी रंग बिखेरे। सुन ले वृषभान किशोरी, जो मौसे न खेरी होरी…, फाग खेलन बरसाने आयो री, नटवर नन्द किशोर…, वहीं वहीं फंटूश ग्रुप के कलाकारों ने रंग बरसे भीगे चुनर वाली…, होलिया में उड़े रे गुलाल… जैसे होली के गीतों पर खूब धमाल किया। सभी सदस्यों का स्वागत माते पर चंदन लगाकर व पटका पहनाकर किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों का संचालन हेमा शर्मा ने किया। संचालन पूर्व अध्यक्ष पवन दौनेरिया ने किया। महामंत्री मनोज शर्मा वरिष्ठ उपाध्यक्ष मनोज गुप्ता, दिलीप गुप्ता, कुलभूषण गुप्ता (राम भाई), गणेश चंद गोयल, मनीष पारौलिया, मनीष जैन, खिल्लो सिंह धाकड़, मुन्नालाल शिवहरे, मुकेश कुमार गुप्ता, सोहनलाल गोयल, दिलीप गुप्ता, सोनू गोयल, उल्लास दौनेरिया, आदित्य गुप्ता आदि उपस्थित थे।

Related Articles

आगरा

Agra News: Neeraj Agrawal became the President of Shri Banke Bihari Satsang Samiti (Regd.)…#agranews

आगरालीक्स….आगरा की श्री बांके बिहारी सत्संग समिति (रजि.) के अध्यक्ष बने नीरज...

आगरा

Agra News: Holi of flowers was played during Shrimad Bhagwat Katha in Agra…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में रासलीला के साथ खेली गई फूलों की होली. बिरज में...

आगरा

Agra News: Nishan Yatra of Khatu Shyam started in Agra…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में श्रृंगार कर निकले खाटू श्याम. आगरा नरेश की शोभायात्रा में...

आगरा

Agra News: An order has come to keep liquor and beer shops closed in Agra….#agranews

आगरालीक्स….आगरा में शराब—बियर की दुकानें बंद रखने का आ गया आदेश. सैन्य...

error: Content is protected !!