आगरालीक्स…अखिल भारतीय जूनियर महिला खो-खो प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश से आगरा की टीम को दूसरा स्थान, फाइनल के कड़े मुकाबले में राजस्थान ‘सीकर’ से हारी
हरियाणा के फतेहाबाद जिले के गांव ठूइंया में चौ. पृथ्वी सिंह वेलफेयर सोसाइटी द्वारा आयोजित अखिल भारतीय जूनियर महिला खो-खो प्रतियोगिता में ‘आगरा’ उत्तर प्रदेश की टीम ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया ।
आगरा ने पहले मुकाबले में गाजियाबाद को 10-5 व पारी के अंतर से हराया। प्री क्वार्टर मुकाबले में बीएचयू बनारस को 6-3 व एक पारी के अंतर से व क्वार्टर फाइनल मुकाबले में डीसीएम ‘हिसार’ हरियाणा को 10-4 व पारी के अंतर से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
सेमीफाइनल मुकाबले में ‘कैथल’ हरियाणा को 10-8 के अंतर से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। अंत में निर्णायक मुकाबला ‘आगरा’ उत्तर प्रदेश और ‘सीकर’ राजस्थान के मध्य खेला गया, जिसमें राजस्थान की टीम ने आगरा उत्तर प्रदेश को 13/11 के स्कोर से हराकर प्रतियोगिता अपने नाम की।
विजेता टीम को रूपये 41000 नगद व ट्रॉफी, उपविजेता टीम को रूपये 21000 नगद व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। टीम की सभी बालिकाएं कोच मोहित यादव के मार्गदर्शन में कुआं खेड़ा स्पोर्ट्स अकादमी में लगातार प्रशिक्षण प्राप्त कर रही हैं।
जिले की टीम के अच्छे प्रदर्शन के लिए आगरा एमेच्योर खो-खो संघ के अध्यक्ष डॉक्टर गिरधर शर्मा, संघ के सचिव पवन सिंह, उपाध्यक्ष केपी सिंह, एन के बिंदु, सुनील गौतम, दिनेश कुमार सक्सेना, अरविंदर कौर, विनीत कुमार, ललित पाराशर, उमाशंकर पाठक, मनोज पाठक, सोमेश दुबे, दीपक यादव, रामलाल यादव, पवन यादव, आनंद बघेल, संदीप चौधरी, राजमणि सिंह एवं राहुल सिकरवार ने बधाइयां दी।