Agra News: Agra Cantt Station became Eat Right Station…#agranews
Agra News: Agra’s B.Tech student’s body found in Mathura…#agranews
आगरालीक्स…आगरा के बीटेक स्टूडेंट की हत्या. दो दिन पुरानी बॉडी मिली
आगरा के खंदारी स्थित आईईटी कॉलेज के छात्र की बॉडी मथुरा में मिली है. बॉडी दो दिन पुरानी है और छात्र की भारी वस्तु से प्रहार कर हत्या की गई है. पुलिस ने शव को बरामद कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है. आगरा में उसकी गुमशुदगी दर्ज थी.

छात्र का नाम 22 वर्षीय रमन यादव पुत्र अरविंद सिंह है और वह मूल रूप से फर्रूखाबाद के थाना मिरापुर के डहलिया गांव का रहने वाला है. रमन आगरा के विवि स्थित खंदारी कैंपस स्थित आईईटी कॉलेज से बीटेक थर्ड ईयर का स्टूडेंट था. शुक्रवार को रमन का शव मथुरा के थाना जैंत अंतर्गत एक सूनसान इलाके में मिला है. शव दो दिन पुराना है और भारी वस्तु से प्रहार कर उसकी हत्या की गई है. 15 मार्च को आगरा के थाना न्यू आगरा में छात्र रमन यादव की गुमशुदगी भी दर्ज कराई गई थी. पुलिस मामले की जांच कर रही है.