आगरालीक्स…आगरा के विद्युत कर्मचारी निजीकरण और नए विद्युत संशोधन बिल के विरोध में उतरे. धरना प्रदर्शन कर 29 को कार्य बहिष्कार की चेतावनी…
आगराके विद्युत कर्मचारियों ने संयुक्त संघर्ष समिति के नेतृत्व में शुक्रवार को दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के एमडी कार्यालय सिकंदरा पर धरना प्रदर्शन किया. उन्होंने निजीकरण और नए विद्युत संशोधन बिल का विरोध किया और ऐलान किया कि अगर उनकी मांगें पूरी नहीं की गई तो 29 नवबर को प्रदेश स्तर पर अनिश्चितकालीन कार्य बहिषकार किया जाएगा.
विद्युत कर्मचारी संयुक्त समिति ने कहा कि 22 नवंबर से नियमानुसार कार्य आंदोलन और सभी जिलों तथा परियोजना स्तर पर क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों को ज्ञापन दिया जाएगा. 28 को शाम शाम बजे मशाल जुलूस निकाला जाएगा और 29 नवंबर की सुबह दस बजे से सभी ऊर्जा निगमों के सभी कर्मचारी कार्य बहिष्कार पर चले जाएंगे. धरना प्रदश्रन में जीवी पटेल, राजीव सिंह, जितेंद्र सिंह गुर्जर, प्रभात सिंह, ओपी गुप्ता, देवेंद्र सिंह, चंद्रभूषण उपाध्याय, आरके वर्मा आदि शामिल रहे.