Alia Kashyap’s wedding made headlines, she tied the knot with
Agra News: Agra’s Naveen Arya ‘Navi’ participated in the world record making poet conference…#agranews
आगरालीक्स…आगरा के नवीन आर्या ‘नवी’ हुए विश्व रिकॉर्ड में शामिल. लगातार 400 घंटे तक चले कवि सम्मेलन में की सहभागिता. 35 देशों के 3970 कवियों ने किया प्रतिभाग
बुलंदी साहित्यिक सेवा समिति अंतरराष्ट्रीय द्वारा आयोजित विश्व के सबसे बड़े वर्च्युअल कवि सम्मेलन में सहभागिता कर विश्व रिकॉर्ड में शहर के नवीन आर्या ‘नवी’ने शहर का गौरव बढ़ाया है. यह कवि सम्मेलन 21 अगस्त 2022 से 6 सितंबर 2022 तक अनवरत 400 घंटे चला था. इसमें विश्व के 35 देशों के कवियों सहित कुल 3970 कवियों ने प्रतिभाग किया था. अनवरत 400 घंटे चलने वाले इस रिकॉर्ड को इंडिया वर्ल्ड रिकार्ड द्वारा विश्व रिकार्ड में दर्ज़ किया गया है।
इस वर्ल्ड रिकार्ड कवि सम्मेलन का प्रसारण ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, न्यूजीलैंड, अमेरिका के स्थानीय चैनलों पर भी किया गया था। बताते चले विश्व के सबसे बड़े वर्च्युअल कवि सम्मेलन का रिकॉर्ड बुलंदी संस्था के नाम पिछले वर्ष 207 घंटे दर्ज था, बुलंदी संस्था ने इस वर्ष 400 घंटे अनवरत कार्यक्रम चला अपना ही रिकार्ड तोड़ कर नया विश्व कीर्तिमान बना दिया है। संस्था उत्तराखंड राज्य के बाजपुर शहर से संचालित होती है। इसके संस्थापक उत्तराखंड के युवा कवि बादल बाज़पुरी एवं संरक्षक वरिष्ठ कवि पंकज शर्मा है। नवीन आर्या को इस कार्यक्रम के प्रतिभाग करने एवं हिंदी साहित्य को समृद्ध करने हेतु संस्था द्वारा साहित्य गौरव सम्मान से भी सम्मानित किया गया है।