आगरालीक्स…67वीं नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप में आगरा के प्रशांत कुमार को स्पर्ण, सोनिया शर्मा ने भी नेशनल पैरा शूटिंग चैंपियनशिप में स्पर्ण पदक जीता
आगरा के लिए गौरवान्वित करने वाला क्षण। दिल्ली की डॉ कर्णी सिंह शूटिंग रेंज में 67वीं नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप का आयोजन किया जा रहा है। इसमें संकल्प शूटिंग रेंज आगरा के खिलाड़ी प्रशांत कुमार ने 50 मीटर फ्री पिस्टल प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतकर आगरा का नाम रोशन किया है। संकल्प शूटिंग रेंज के कोच विक्रांत सिंह ने बताया कि सोनिया शर्मा ने राष्ट्रीय पैरा शूटिंग प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता है। प्रशांत कुमार 2018 में आर्मी में चयनित हो गए थे। इस मौके पर संकल्प शूटिंग अकादमी के सभी सदस्यों ने बच्चों को शुभकामनाएं दीं।