आगरालीक्स…आगरा का एक प्रॉपर्टी डीलर लापता. मध्यप्रदेश के लिए गया था अब नहीं हो रहा कोई संपर्क. परिजन पहुंचे थाने…
आगरा का एक प्रॉपर्टी डीलर मध्य प्रदेश में जाकर लापता हो गया है. उसका कोई सुराग नहीं लग रहा है. परिजन लगातार उसके फोन पर संपर्क करने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन वो बंद जा रहा है. अनहोनी की आश्ंाका के चलते परिजनेां ने थाना सिकंदरा में इसकी जानकारी पुलिस को दी है.

ये है पूरा मामला
थाना सिकंदरा के गुरू का ताल स्थित गुरू तेग बहादुर कॉलोनी में रहने वाला 42 वर्षीय हितेंद्र पालीवाल प्रॉपर्टी डीलर है. इसकी पत्नी प्रतिभा ने बताया कि 14 अगस्त को वह एक काम के सिलसिले में मध्य प्रदेश के अशोक नगर में गए थे. इसके लिए वे गुरू का ताल के पास से मध्य प्रदेश जा रहे एक ट्रक में चालक के साथ चले गए थे. पत्नी ने ट्रक चालक का नंबर ले लिया था लेकिन पति ने जाने के बाद से अभी तक कोई संपर्क नहीं किया है. इधर परिजन भी लगातार उसके फोन पर कॉल कर रहे हैं लेकिन वो बंद है. इस पर पत्नी ने ट्रक चालक का नंबर मिलाया तो उसका कहना है कि उसने हितेंद्र को अशोक नगर छोड़ दिया था. पत्नी और परिजनों ने थाना सिकंदरा में अनहोनी की आशंका को लेकर थाना पुलिस में इसकी जानकारी दी है. पुलिस हितेंद्र का पता लगाने का प्रयास कर रही है.