आगरालीक्स…आगरा के सदर बाजार एसोसिएशन अब एक नहीं बल्कि दो. एक्शन का रिएक्शन…
आगरा के सदर बाजार एसोसिएशन में फिलहाल कुछ ठीक नहीं चल रहा है, क्योंकि सदर बाजार एसोसिएशन अब एक नहीं रही है बल्कि यह दो हो गई है. एसोसिएशन के अध्यक्ष भूषण कुमाार, सचिव मयंक सोंधी और संजीव अरोरा ने कहा कि पूर्व अध्यक्ष आशा कपूर को संस्था ने निष्कासित कर दिया है और उनके द्वारा की जा रही बातों से एसोसिएशन का कोई लेना देना नहीं है. वहीं आशा कपूर का कहना है कि उन्होंने स्वयं ही सदस्यता छोड़ी है और आगरा सदर बाजार एसोसिएशन नमाक नई संस्था गठित कर ली है.
एसबीटीए ने आशा कपूर पर लगाए ये आरोप
एसबीटीए के पत्र में कहा गया है कि आशा कपूर केवल पद पर बने रहने और निजी स्वार्थ के चलते सदर बाजार को बदनाम करने की कोशिश कर रही हैं. दुकानदारों ने लोकतांत्रिक प्रक्रिया का पालन करते हुए एसोसिएशन के नए अध्यक्ष का चुनाव किया था लेकिनन आशा कपूर दुकानदारों को भ्रमित कर रही हैं. आरोप है कि आशा कपूर के कार्यकाल में खरीदे गए म्यूजिक सिस्टम को भी वह दबा कर रखना चाहती है. आशा कपूर के साथ दो तीन लोग हैं जो कि केवल चाट गली में अपपनी अनाधिकृत ठेल लगाने के लिए यह सब कार्य कर रहे हैं.
वहीं आशा कपूर का कहना है कि उन पर लगाए गए आरोप झूठे हैं. म्यूजिक सिस्टम को एसबीटीए के पदाधिकारी ले जा चुके हैं. इसके सीसीटीवी फुटेज भी हैं. उन्होंने दावा किया कि उनकी नई एसोसिएशन में सौ सदस्य जुड़ चुके हैं. उन्होंने दावा किया कि करीब 42 सदस्यों ने पुरानी सदस्यता छोड़ दी है.