आगरालीक्स…आगरा की चाट को मिला इंटरनेशन अवार्ड. फेमस सोबती चाट को Azerbaijan में सर्वश्रेष्ट चाट के लिए फराह खान ने किया सम्मानित
आगरा की चाट का अपना एक अलग टेस्ट है जो कि पूरे देश में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में पसंद किया जाता है. आगरा के कुछ ही सुप्रसिद्ध चाट भंडार हैं, इनमें से एक है सोबती चाट. जो कि अपने टेस्ट के लिए आगरा का नाम विदेशी धरती पर भी रोशन कर रही है.
Azerbaijan में मिला सम्मान
Azerbaijan में आयोजित एक अवार्ड समारोह में सोबती चाट को सर्वश्रेष्ठ चाट का अवार्ड मिला है. सोबती चाट के आनर सनी सोबती को इस अवसर पर फिल्म निर्देशक और कोरियाग्राफर फराह खान ने सर्वश्रेष्ठ चाट के लिए सम्मानित किया. आगरा की वेडिंग इंडस्ट्रीज एसोसिएशन ने सनी सोबती को उनकी बेहतरीन चाट के लिए विदेशी धरती पर भारत का नाम खान—पीन के क्षेत्र में रोशन करने के लिए बधाई दी है.