आगरालीक्स..आगरा में आसमान से बरसे अंगारे. दिन का तापमान 41 डिग्री सेल्सियस से पार. कल से हीट स्ट्रोक की संभावना…जानें मौसम का पूरा अपडेट
आगरा में अब गर्मी ने अपना प्रकोप दिखाना शुरू कर दिया है. सुबह से ही सूर्य की चमक तेज होने लगती है और दोपहर के समय तो इसका तेज इतना अधिक होता है कि जैसे मानो लग रहा हो कि आसमान से अंगारे बरस रहे हैं. सुबह 10 बजे के बाद से धूप में एक पल भी ठहरना मुश्किल हो रहा है. दिन में 12 बजे से 4 बजे तक तो लोग जरूरी काम या फिर मजबूरी में ही बाहर निकल रहे हैं. आफिस में फील्ड वर्क पर निकलने वाले कर्मचारी भी इस दौरान बाहर निकलना उचित नहीं समझ रहे हैं.
![](https://agraleaks.com/wp-content/uploads/2022/06/agraleaks-patti-copy.jpg)
आगरा का तापमान दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है. शुक्रवार को आगरा का अधिकतम तापमान 41.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो कि सामान्य से 4 डिग्री सेल्सियस अधिक रहा तो वहीं न्यूनतम तापमान 21.6 डिग्री सेल्सियस रहा और ये भी सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस ज्यादा रहा. मौसम विभाग के अनुसार कल से यानी शनिवार से तापमान में और बढ़ोतरी होगी, खासकर न्यूनतम तापमान में 5 से 6 डिग्री सेल्सियस का इजाफा हो सकता है और अधिकतम तापमान भी 43 से 44 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है.