आगरालीक्स…आगरा में कड़ाके की ठंड के दिन शुरू हो रहे हैं. बारिश की संभावना. अधिकतम तापमान और न्यूनतम तापमान में आएगी गिरावट
आगरा में कड़ाके की ठंड की शुरुआत यूं तो हो चुकी हैं. सुबह और शाम के बाद रातभर कड़ाके की ठंड पड़ने लगी है लेकिन दिन में निकल रही धूप से अभी लोगों को राहत है, लेकिन मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में कड़ाके की ठंड पड़ना शुरू हो सकती है. अधिकतम तापमान और न्यूनतम तापमान में गिरावट आएगी. शीतलहर और कोहरा छाने के भी आसार हैं.

आज सुबह भी कोहरे की चादर शहर में कुछ समय के लिए छाई रही. तापमान लगातार कम हो रहा है. शनिवार को आगरा का अधिकतम तापमान 21.2 डिग्रीे सेल्सियस दर्ज किया गया तो वहीं न्यूनतम तापमान 8.4 डिग्री सेल्सियस रहा. मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है जबकि अधिकतम तापमान भी 20 डिग्री सेल्सियस से नीचे जाने की संभावना है.