आगरालीक्स…Agra News : आगरा के युवराज सिंह को आईसीएआर ने द्वितीय रिचेस्ट फार्मर आफ इंडिया अवार्ड से सम्मानित किया। आलू, गोभी और मूंग से 50 करोड़ का बिजनेस, कई अन्य व्यवसायों को मिलाकर 100 करोड़ का टर्नओवर । ( Agra News : Agra’s Yuvraj Singh awarded with 2nd richest farmer of India awarded by ICAR #Agra )
आगरा के शमसाबाद के गांव बांगुरी के रहने वाले किसाने युवराज सिंह की आगरा में 100 एकड़ जमीन है, परिवार की 300 एकड़ जमीन राजस्थान के बीकानेर और धौलपुर में है। उन्हें मंगलवार रात को इंडियन काउंसिल आफ एग्रीकल्चर रिसर्च द्वारा आयोजित मिलेयनेयर फार्मर आफ इंडिया 2024 में सम्मानित किया गया। युवराज सिंह को द्वितीय रिचेस्ट फार्मर आफ द ईयर अवार्ड से सम्मानित किया है। उन्हें यह अवार्ड केंद्रीय सड़क एवं परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गड़करी ने दिया।
आलू, गोभी और मूंग से 50 करोड़ का टर्नओवर
शमसाबाद के गांव के रहने वाले युवराज सिंह ने 22 साल सोच बदली और खेती किसानी को व्यावसायिक बनाने के प्रयास किए। बाजार की मांग के अनुसार, आलू, गोभी और मूंग की उन्नत वैरायटी तैयार की। उत्पादन के साथ ही बाजार भी तलाशा और देखते ही देखते एग्रीक्चर बिजनेस बढ़ता गया, अब उनका कृषि क्षेत्र से ही 50 करोड़ का कारोबार है।