SP President Akhilesh Yadav’s convoy collided with each other in
Agra News : AIDS day celebrate in Kids Vansthali Public School Agra #agra
आगरालीक्स …आगरा में एड्स दिवस पर किड्स वनस्थली पब्लिक स्कूल के छात्र छात्राओं ने विद्यालय में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया |

प्रदर्शनी का उद्घाटन बलकेश्वर के पार्षद अमित अग्रवाल ग्वाला पार्षद ने किया। विद्यालय के अध्यक्ष वी. के मित्तल, प्रबंधिका रीना जालान एवम विद्यालय के निर्देशक मनीष, श्रीमती डॉ स्वाति चंद्रा के साथ मिगफ्रे कोऑर्डिनेटर श्रीमती नुपर सिंघल जी व विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती सुनैना नाथ ने बच्चों को विज्ञान की जानकारी दी और विज्ञान के सही प्रयोग के बारे में भी बताया।इसके साथ ही विद्यालय के अध्यक्ष,निर्देशक एवम प्रधानाचार्या ने बच्चों को प्रमाण पत्र देकर प्रोत्साहित किया एवम सभी छात्र छात्राओं का उत्साहवर्धन किया|