Agra News: Akhand Pratap Singh of Agra became a flying officer in the Indian Air Force…#agranews
आगरालीक्स…आगरा के अखंड प्रताप सिंह बने इंडियन एयरफोर्स में फ्लाइंग आफिसर. उड़ाएंगे फाइटर जेट
आगरा के अखंड प्रताप सिंह ने आगरा का मान बढ़ाया है. वे भारतीय वायु सेना में फ्लाइंग आफिसर बनाए गए हैं. शास्त्रीपुरम में रहने वाले अखंड प्रताप सिंह को इंडियन एयरफोर्स में फ्लाइंग आफिसर के रूप में कमीशन मिला है. शनिवार को हैदराबाद में हुई वायु सेना अकादमी में अखंड प्रताप ने हिस्सा लिया जिसमें उन्हें यह कमीशन मिला. उन्हें वायुसेना की फाइटर स्ट्रीम में शामिल किया गया है.
अखंड प्रताप सिंह शास्त्रीपुरम में रहने वाले हैं. पिता भूरी सिंह और माता कुसुम चौधरी हैं. पिता भी 20 साल तक वायु सेना में सेवाएं दे चुके हैं. आगरा के गायत्री पब्लिक स्कूल शास्त्रीपुरम से स्कूल शिक्षा पूरी करने वाले अखंड प्रताप सिंह ने संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित परीक्षा पास करने के बाद तीन साल का सैन्य प्रशिक्षण एनडीए में लिया. जनवरी 2022 में वह उड़ान प्रशिक्षण के लिए वायु सेना अकादमी हैदराबाद में शामिल हुए. उनके फाइटर पायलट के रूप में शामिल होने होने पर घर में खुशियां छा गई हैं.