आगरालीक्स…Agra News : आगरा में हीट स्ट्रोक का खतरा बढ़ गया है, हीट स्ट्रोक में शरीर का तापमान बढ़ने के साथ ही बेहोशी छाने लगती है। यह जालनेवा है। ( Agra News : Alert for heat stroke in Agra #Agra )_
आगरा में तापमान 42 डिग्री को पार कर चुका है इसके साथ ही लू चल रही है। इससे लू लनगने यानी हीट स्ट्रोक का खतरा बढ़ गया है। उल्टी दस्त के मरीज भी बढ़ने लगे हैं, धूप से बचने के साथ ही अधिक मात्रा में पानी पीने के लिए कहा जा रहा है। वहीं, तेज हवाओं के समय चूल्हे,भट्ठी पर भोजन न पकायें। खाना बनाते समय ढीले-ढाले और पॉलिस्टर के कपड़े न पहनें। खाना बनाते समय में पानी से भरी बल्टी हमेशा अपने पास रखें एवं खाना बनाने के बाद चूल्हे तथा रेग्यूलेटर को अच्छे से बंद करें। रसोई में अनावश्यक ज्वलन पदार्थ नहीं रखें। चूल्हे की चिंगारी व गरम राख कूड़े के ढेर में न फेंके। मोमवती व अंगीठी अगर इस्तेमाल करने पड़े तो उसे सुरक्षित स्थान पर रखें। बच्चों की पहुंच से माचिस, स्टोव, पटाखें, एसिड आदि दूर रखें।
अपर जिलाधिकारी महोदया ने यह भी बताया है कि आग पकड़ने वाली खाद्य सामग्री और पैकेट बंद सामान को सिलेंडर और चुल्हे से दूर रखें।