Agra News: Alert of dense fog and severe cold in Agra, IMD issued this forecast…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में घना कोहरा और भीषण ठंड का अलर्ट. मौसम विभाग ने जारी किया ये पूर्वानुमान. जानें आज का तापमान….
आगरा में इस कड़कड़ाती ठंड पड़ना शुरू हो गई है. पिछले तीन दिन से लगातार कोहरा छा रहा है और तापमान भी कम हो रहा है. अब मौसम विभाग ने भी आगरा में घना कोहरा छाने और भीषण ठंड का अलर्ट जारी किया है. आईएमडी के अनुसार आगरा में आने वाले चार दिन तक घना कोहरा और भीषण ठंड परेशान कर सकती है. अधिकतम तापमान में और गिरावट देखने को मिल सकती है जिससे दिन के समय में भी ठंड बढ़ेगी.
मौसम विभाग के अनुसार बुधवार को आगरा का अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया तो वहीं न्यूनतम तापमान 9.9 डिग्री सेल्सियस रहा. आने वाले दिनों में तापमान में और गिरावट देखने को मिल सकती है.
Maximum Temp(oC) (Recorded. on 27/12/23) NA
Departure from Normal(oC) NA
Minimum Temp (oC) (Recorded. on 27/12/23) 9.9
Departure from Normal(oC) 3