Wednesday , 12 March 2025
Home आगरा Agra News: All 6 dead identified in tragic accident at Guru Ka Tal, Agra…#agranews
आगराटॉप न्यूज़बिगलीक्स

Agra News: All 6 dead identified in tragic accident at Guru Ka Tal, Agra…#agranews

आगरालीक्स…गुरु का ताल पर दर्दनाक एक्सीडेंट में सभी 6 मृतकों की हुई पहचान. एक महिला टीचर, दादी—नाती, आटो चालक और दो युवक…जानें कहां के रहने वाले थे सभी

गुरु का ताल पर आज दोपहर तीन बजे हुए दर्दनाक एक्सीडेंट में सभी 6 मृतकों की पहचान कर ली गई है. आगरा के गुरुद्वारा गुरु का ताल पर हुए एक्सीडेंट में 6 लोगों की दर्दनाक मौत हुई है. दो ट्रकों के बीच आटो बुरी तरह से फंस गया. मरने वालों में चालक, दादी और उसका 13 साल का नाती व एक कान्वेंट स्कूल की टीचर भी बताई गई है. हादसा इतना भयानक था कि जिसने भी देखा उसकी रूह कांप गई. इसके अलावा दो पुरुष और एक महिला भी शामिल है. हादसे की सूचना पर जिलाधिकारी भानूचंद्र गोस्वामी और डीसीपी सूरज कुमार राय घटनास्थल पर पहुंचे. घायलों को अस्पताल भेजा गया है.

इन लोगों की हुई मौत
स्कूल टीचर मोनिका वर्मा निवासी बांईपुर
रेखा शर्मा निवासी आवास विकास कॉलोनी
अर्थव शर्मा निवासी आवास विकास कॉलोनी (रेखा शर्मा का नाती)
प्रेम शंकर निवासी नारखी फिरोजाबाद
आटो चालक बच्चू सिंह निवासी बाबरपुर सिकंदरा
सुनील निवासी ताजगंज

दिल्ली राजमार्ग-19 पर गुरुद्वारा गुरु का ताल के निकट आज शनिवार की दोपहर ट्रक की टक्कर से ऑटो रिक्शा में सवार 06 लोगों की मृत्यु हो गई, जिनमें 03 पुरुष,02 महिला,01 बच्चा शामिल है। हादसे की सूचना पर तत्काल जिलाधिकारी भानु चंद्र गोस्वामी और डीसीपी सूरज कुमार राय घटनास्थल पर पहुंचे तथा घायलों को अस्पताल भेजा। एआरटीओ(प्रवर्तन) ने बताया कि जांच में टेंपो संख्या यूपी 80,सी, टी 9561 जो मनोज सिंह पुत्र राजेंद्र सिंह दीप नगर आगरा के नाम पर पंजीकृत है की फिटनेस,बीमा,रजिस्ट्रेशन वैध मिला है, वही ट्रक पीबी 10,डीबी5705, योगेश्वर सिंह पुत्र चरन सिंह, ट्रांसपोर्ट नगर, लुधियाना के नाम दर्ज है।

प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस हादसे पर गहरा दुःख व्यक्त करते हुए मृतकों के प्रति संवेदना व्यक्त की और घायल के समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं। घटनाक्रम के अनुसार, ऑटो रिक्शा सवारियों को लेकर भगवान टॉकीज की तरफ से सिकंदरा की तरफ जा रहा था। गुरुद्वारा गुरु का ताल के कट पर ऑटो रिक्शा के आगे एक ट्रक चल रहा था। इसी बीच पीछे से आए एक ट्रक ने ऑटो को टक्कर मार दी। इससे ऑटो रिक्शा दोनों ट्रकों के बीच में फंस गया।पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। घायलों को नजदीक के अस्पताल में भर्ती करवाया गया।

Related Articles

आगरा

Agra News: Agra Round Table ART-279 celebrated Holi by making children happy…#agranews

आगरालीक्स…आगरा राउंड टेबल एआरटी—279 ने बच्चों के साथ मनाई होली. गिफ्ट पैक्स...

आगरा

Agra News: Raza Murad released the book of APGI Chairman Mahesh Chandra Sharma in Agra…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में एपीजीआई के चेयरमैन महेशचंद्र शर्मा की पुस्तक का रजा मुराद...

बिगलीक्स

Agra News Video: Fire Break out in Car & Auto in Agra #Agra

आगरालीक्स… Agra News Video वीडियो देखें आगरा में कार और आटो में...

agraleaksबिगलीक्स

Agra News Video : Bhartiya Janta Yuva Morcha workers stop on ADA gate #Agra News

आगरालीक्स ..वीडियो देखें,.. आगरा में एडीए के निर्माणों को सील करने गर्माया...

error: Content is protected !!