Agra News: Mayor and Municipal Commissioner held a meeting with
Agra News: Dadaji Maharaj’s Samadh ready at Hajuri Bhawan, the original center of Radhaswami sect in Agra…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में राधास्वामी मत के आदि केंद्र हजूरी भवन में दादाजी महाराज की समाध तैयार, 3 से 7 दिसम्बर तक विशेष सत्संग महोत्सव
राधास्वामी मत के आदि केंद्र हजूरी भवन पीपल मंडी आगरा में पंचम गुरु दादाजी महाराज (प्रो. अगम प्रसाद माथुर, पूर्व कुलपति आगरा विश्वविद्यालय) की पवित्र समाध तैयार है। विशेष सतसंग होगा। दादाजी महाराज की पवित्र रज रखी जाएगी। 3 से 7 दिसम्बर, 2023 तक अति विशेष सतसंग महोत्सव होगा। दादाजी महाराज ने 25 जनवरी, 2022 को चोला छोड़ दिया था, तभी से समाध का निर्माण कार्य चल रहा है।
ये हैं कार्यक्रम
कल रविवार को सुबह 11:00 बजे से विशेष आरती सतसंग परम पुरुष पूरन धनी हजूर महाराज राधास्वामी दयाल, स्थानः समाध – परम पुरुष पूरन धनी हजूर महाराज राधास्वामी दयाल
रविवार सायं 7:00 बजे से संध्या नियमित सतसंग, स्थानः समाध – परम पुरुष पूरन धनी हजूर महाराज राधास्वामी दयाल
सोमवार 11:00 बजे से वार्षिक आरती सतसंग एवं भंडारा परम पुरुष पूरन धनी लालाजी महाराज दाता दयाल
मंगलवार सुबह 11.00 बजे से परम पुरुष पूरन धनी दादाजी महाराज की पवित्र रज रखी जायेगी। स्थानः नवनिर्मित पवित्र समाध स्थल, परम पुरुष पूरन धनी दादाजी महाराज
5 दिसंबर से 6दिसंबर सुबह 11:30 बजे से आरती सतसंग एवं भंडारा, तत्पश्चात निरंतर सतसंग। स्थानः नवनिर्मित पवित्र समाध परम पुरुष पूरन धनी दादाजी महाराज।
6 दिसंबर को सायं 6:45 बजे से विशेष आरती सतसंग – 125 वाँ आरती सतसंग (अंग्रेजी तिथि) परम पुरुष पूरन धनी हजूर महाराज राधास्वामी दयालः स्थानः समाध परम पुरुष पूरन धनी हजूर महाराज राधास्वामी दयाल
7 दिसंबर को प्रातः 11:00 बजे से 125 वाँ वार्षिक आरती सतसंग एवं भंडारा। स्थानः परम पुरुष पूरन धनी हजूर महाराज राधास्वामी दयाल। स्थानः समाध परम पुरुष पूरन धनी हजूर महाराज राधास्वामी दयाल।
दादाजी महाराज के बारे में
अगम प्रसाद माथुर का जन्म 27 जुलाई, 1939 को पीपल मंडी स्थित हजूरी भवन में हुआ था। उन्होंने सेंट जोंस कालेज से शिक्षा ग्रहण की। वर्ष 1952 में उन्होंने आगरा कालेज में अध्यापन शुरू किया। वर्ष 1982 से 1985 तक और 1988 से 1991 तक वह आगरा विश्वविद्यालय (वर्तमान डा. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय) के दो बार कुलपति रहे। वर्ष 1980 में उन्होंने यादगार-ए-सुलह-ए-कुल का आयोजन आगरा किला व फतेहपुर सीकरी में कराया था।
राधास्वामी मत के दूसरे आचार्य हजूर महाराज ने वर्ष 1885 में पीपल मंडी स्थित अपनी जन्मस्थली के नजदीक तीन टीलों को खरीदकर सात चौक वाला मकान बनवाया था। मत संस्थापक और आचार्य हजूर महाराज की पवित्र कर्मस्थली को राधास्वामी मतावलंबी हजूरी डी महाराज की पवित्र समाध, उनकी पवित्र लीला स्थली और निज कक्ष, हजूरी रसोई और हजूरी आवास मौजूद हैं। पंचम आचार्य दादाजी महाराज की समाध बन गई है।
हजूरी रसोई में हजूर महाराज ने साधुओं व बाहर से आने वाले अनुयायियों के निशुल्क भोजन व प्रसाद की व्यवस्था की थी। वर्ष 1980 में दादाजी महाराज के निर्देशन में रसोई की चार मंजिला इमारत बनवाई गई थी। रसोई में सुबह व शाम एक हजार से अधिक लोग भोजन करते हैं।