आगरालीक्स…आगरा में घर के बाहर खड़ी कार के चारों पहिये चोरी. सीसीटीवी में कैद हुई चोरी
आगरा के चोरी की एक अजीब वारदात आई है. चोर घर के बाहर खड़ी एक कार के पहिये और स्टेपनी चोरी कर ले गए हैं. सीसीटीवी में घटना कैद हुई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
घर के बाहर खड़ी थी कार
घटना थाना सदर की है. ग्वालियर रोड स्थित नेहा गार्डन में रहने वाले सचिन मंगल ने अपनी कार घर के बाहर खड़ी की थी. रात को चोर एक गाड़ी से आए और इनकी कार के सभी टायर खोलकर ले गए. सुबह जब सचिन ने बाहर देखा तो कार के सभी पहिए गायब थे. सीसीटीवी में घटना कैद हुई है. इस पर उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस मामले की जांच कर रही है.