आगरालीक्स….Agra News : आगरा में मौसम में बदलाव और प्रदूषक तत्वों से एलर्जी की समस्या बढ़ने लगी है, छींक, खांसी के साथ ही गले में खराश की समस्या आम हो चुकी है। बच्चों से लेकर युवा परेशान हो रहे हैं। ( Agra News : Allergic problems increases#Agra)
सर्दियों में प्रदूषक तत्व निचली सतह पर आ जाते हैं। इसमें भी कार्बन मोनो ओक्साइड सहित अन्य प्रदूषक तत्वों की मात्रा बढ़ गई है। इसके साथ ही धूल कण सहित अन्य प्रदूषक तत्वों से लोगों में एलर्जी की समस्या बढ़ने लगी है। लोगों की खांसी ठीक नहीं हो रही है। प्रदूषक तत्वों से सांस नलिकाओं में सूजन आ रही है और लोग खांसते खांसते परेशान हैं।
डॉक्टर से परामर्श के बाद ही दवाएं लें
इसके लिए डॉक्टर से परामर्श के बाद ही दवाएं लें। अपने स्तर से कोई दवा ना लें। दवा लेने के साथ ही गुनगुने पानी से गरारे कर सकते हैं इससे राहत मिलेगी।