आगरालीक्स…आगरा में भीषण ठंड के साथ अब बारिश की भी संभावना. मौसम विभाग ने जारी किया पूर्वानुमान. जानें आज का तापमान
आगरा में सर्दी का सितम जारी है. आज कोहरा छंटा तो बादलों ने डेरा शहर के आसमान पर डेरा जमा लिया. हालांकि दोपहर बाद सूर्य नारायण के दर्शन दिखाई दिए. दिन में धूप तो निकली लेकिन उसका प्रभाव कुछ खास नहीं था. ऐसे में सर्दी से लोग कांपते हुए जरूरी कामों से ही घर से बाहर निकले, लेकिन ठंड से बचने के पूरे इंतजाम के साथ. मौसम विभाग ने आगरा में अब कोहरे के साथ ही बारिश की भी संभावना जताई है. मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को कोहरा छा सकता है और रविवार को बारिश के आसार हैं.
इधर आज अधिकतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो कि सामान्य से पांच डिग्री सेल्सियस कम रहा.वहीं न्यूनतम तापमान 11.1 डिग्री सेल्सियस रहा ओर ये सामान्य से चार डिग्री सेल्सियस अधिक है.
Maximum Temp(oC) (Recorded. on 29/12/23) 18.0
Departure from Normal(oC) -5
Minimum Temp (oC) (Recorded. on 29/12/23) 11.1
Departure from Normal(oC) 4