आगरालीक्स…आगरा में युवा विंग जैन एकता मंच के प्रदेश अध्यक्ष बने अमित जैन. मेयर नवीन जैन ने आगरा के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को किया सम्मानित
अमित जैन नायक को युवा विंग जैन एकता मंच का प्रदेशाध्यक्ष नियुक्त होने पर आगरा शहर के जैन समाज में हर्ष और उल्लास का माहौल है। आज नगर निगम स्थित मेयर कार्यालय में अमित के लिए सम्मान में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मेयर सहित समाज के न्य लोगों ने माला पहनाकर उनका स्वागत व बधाईयां दीं।
अमित जैन ने बताया कि जैन एकता मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष सतीश जैन जी की अनुशंसा व जनेश्वर दयाल जैन अध्यक्ष उत्तर प्रदेश द्वारा मुखे युवा विंग जैन एकता मंच उत्तर प्रदेश का अध्यक्ष नियुक्त किया एवं श्रीमती एकता जैन को उत्तर प्रदेश महामंत्री महिला विंग बनाया गया। आगरा के महापौर श्री नवीन जैन जी द्वारा दोनों को आशीर्वाद देते हुए सम्मानित किया गया। दिल्ली से आए हुए श्री प्रमोद जैन अध्यक्ष दिल्ली प्रदेश ने मंच के उदेश्य के बारे मै बताया कि जैन समाज की सभी आमनाओ को लेकर एक साथ आगे बढ़ना है। गरीब बच्चों के हित में काम करना है और गरीब कन्याओं की विवाह समारोह, समाज के कल्याण के लिए अनेकों अनेक काम करने हैं। जैन समाज से जुड़ी सभी परेशानियों का निस्तारण करने का भरसक प्रयास करना है। कार्यक्रम में दिव्यांश जैन, अभिषेक जैन, सत्यवीर चौधरी, रवि गिड़वानी, अंकित भटनागर, चंद्र नोटनानी,जितेंद्र कुमार जैन, हेमा जैन, राहुल जैन, सुजल जैन, रेखा जैन, नमिता जैन आदि उपस्थित रहे