Agra News: Amity University students toured Agra in collaboration with Jack Foundation…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में जैक फाउंडेशन के सहयोग से एमिटी यूनिवर्सिटी के छात्रों ने किया भ्रमण, बच्चों को शिक्षा का महत्व मानवीय मूल्यों की दी जानकारी
एमिटी विश्वविद्यालय के छात्रों ने अर्जुनपुर ग्राम पंचायत में पहुंच कर ग्रामीण बच्चों के साथ मिलकर सामाजिक कार्य किए। इस दौरान छात्रों ने पढ़ाई- लिखाई में रुचि न लेने वाले बच्चों को पढ़ाई के प्रति जागरूक किया साथ ही उपहार भी भेंट किए। वहीं वेजुबान जानवरों को भी खाने की वस्तुओ को खिलाया। विश्वविद्यालय के छात्र छात्राओं ने गांव के बच्चों को शिक्षा की उपयोगिता और मानवीय मूल्यों के विषय में अवगत कराया। एनजीओ के सदस्यों के साथ गांव के लोगों को स्वच्छता के महत्व के बारे में भी जानकारी दी गई।
कॉलेज की शिक्षक डॉ. रेशू अग्रवाल के मार्ग दर्शन में एमिटी के छात्र कपिल उपाध्याय, देवराज सिंह चौहान, रक्षित साहू और मुस्कान गुप्ता ने गैर सरकारी संगठन जैक फाउंडेशन के साथ 17 अगस्त से लगभग तीन माह से नोएडा से लेकर प्रदेश के अलग-अलग जनपदों के गाँव व शहर में असहाय लोगो की मदद के साथ ही बेसहारा बेजुबान जानवरो की सेवा करने का संकल्प लिया है। डॉ. रेशु ने बताया कि छात्र- छात्राओं के अंदर शिक्षा के साथ मानवीय गुणों का होना बहुत जरूरी होता है। इसलिए छात्रो से ऐसे सामाजिक कार्यो को कराए जाते है जिससे उनके अंदर सामाजिक सेवा भाव का उदय हो सके। इस मौके पर सभी ने एक स्वर में इस सेवा कार्य को निरंतर जारी रखने का संकल्प लिया।