Agra News: Lively description of Lord’s childhood pastimes in Shri
Agra News: Another businessman died in Agra, shot in the head inside the room….#agranews
आगरालीक्स…आगरा में एक और व्यापारी की मौत. सिर में लगी गोली, कमरे में मिला खून से लथपथ.
आगरा में एक और व्यापारी की मौत का मामला सामने आया है. ट्रांस यमुना थाना क्षेत्र में एक आटो पार्ट्स व्यापारी का खून से लथपथ घर के अंदर मिला है. सिर में गोली लगी है. फायरिंग की सूचना पर परिजन कमरे में पहुंचे तो व्यापारी फर्श पर खून से लथपथ जमीन पर पड़ा हुआ था. अस्पताल में चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस मौके पर पहुंच गई है और जांच कर रही है.

मामला ट्रांस यमुना थाना क्षेत्र की है. जलेसर रोड निवासी आटो पार्ट्स व्यापारी अर्जुन सिंह (50) यहां रहते हैं. शुक्रवार को परिजनों ने ने कमरे के अंदर से फायरिंग की आवाज सुनी. इस पर परिजन जब दौड़कर कमरे में पहुंचे तो यहां व्यापानी को खून से लथपथ फर्श पर पड़ा हुआ देखा. यह देखते ही परिजनों के होश उड़ गए और वे उसे लेकर इमरजेंसी पहुंचे. यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषत कर दिया. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई है. घटनास्थल का निरीक्षण किया जा रहा है. प्रथम दृष्टया इसे खुदकुशी का मामला समझा जा रहा है. हालांकि पुलिस मामले की जांच कर रही है और परिजनों से पूछताछ कर रही है.