Agra News: Another murder like Shraddha in Delhi. Woman cut husband into 10 pieces along with son…#agranews
आगरालीक्स….दिल्ली में श्रद्धा जैसा एक और मर्डर. महिला ने बेटे के साथ मिलकर पति के किए 10 टुकड़े. फ्रिज में रखे टुकड़े, बाद में फेंके
पांडव नगर में मिल रहे थे मांस के टुकड़े
दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने पूर्वी दिल्ली के पांडव नगर में मिल रहे मानव मांस के टुकड़ों की गुत्थी को सुलझाने का दावा करते हुए मां-बेटे को गिरफ्तार किया है।

नशीली गोली खिलाकर मारा
पुलिस के मुताबिक इस नृशंस वारदात को दीपक और उसकी मां पूनम ने अंजाम दिया। पूनम ने अपने पति अंजन दास को नशीली गोलियां खिलाई और फिर बेटे दीपक की मदद से उसकी हत्या कर दी।
मां-बेटे ने इसके बाद अंजन दास के शव को टुकड़े-टुकड़े कर फ्रीज कर दिया था, जिसे दोनों मां बेटे पांडव नगर, अक्षरधाम के आसपास मौका लगने पर फेंक आते थे।
पुलिस ने शिकायत मिलने पर जांच करने के सात सीसी कैमरों को खंगाला तो एक महिला संदिग्ध दिखाई दी। पुलिस ने छानबीन कर महिला और उसके बेटे को दबोच लिया, जिन्होंने अपना गुनाह कबूल कर लिया है।