Agra news: Nikku was upset with many other disputes with the property, got angry on locking the shop
आगरालीक्स…बहन की गोली मारकर हत्या के मामले में निक्कू से पुलिस पूछताछ में संपति के साथ कुछ अन्य विवाद भी थे, जिससे वह क्षुब्ध था।
बहन की दोस्ती को लेकर भी खफा था
पुलिस के मुताबिक निक्कू चौधरी की अविवाहित बहन पूनम संपत्ति में अपना हिस्सा मांग रही थी। साथ की कुछ समय से पूनम की दोस्ती दूसरे समुदाय के एक युवक से हो गई थी, जिससे वह समझता था कि पूनम को हिस्सा मांगने के लिए वही भड़का रहा है।
विधवा भाभी को खर्चा देना कर दिया था बंद
दूसरी ओर निक्कू ने अपने पिता की मृत्यु के बाद अपनी विधवा भाभी नीलू चौधरी पत्नी रूपेश को भी खर्चा देना बंद कर दिया था। 2006 में रूपेश चौधरी की हत्या के बाद भी नीलू अपने मायके बुलंदशहर में रहकर बेटे को पढा रही है।
दुकान में ताला लगाने और वीडियो बनाने पर भड़का गुस्सा
भाभी नीलू घटना वाले दिन निक्कू से खर्चा मांगने आई थी लेकिन निक्कू का विवाद हो गया। इस पर नीलू ने उसकी दुकान में ताला लगाया और बहन पूनम इसका वीडियो बनाने लगी, जिससे निक्कू भड़क गया था और ताबड़तोड़ फायरिंग की थी। साथ ही चर्चा यह भी है कि निक्कू ने पुलिस की ताबड़तोड़ दबिश के बाद समर्पण किया है।