आगरालीक्स…Agra News : आगरा में दीपावली पर बम पटाखे चलने के बाद वायु प्रदूषण देखें, सबसे ज्यादा एक्यूआई कहां दर्ज किया गया । ( Agra News : AQI @ 180 after crackers burst on Diwali in Agra)
दीपावली पर जमकर बम पटाखे चले लेकिन हवा चलने के कारण एक्यूआई बहुत अधिक नहीं बढ़ा है। गुरुवार रात को भी एक्यूआई 200 से कम दर्ज किया गया। मगर, शुक्रवार सुबह रोहता में एक्यूआई 200 को पार कर गया। सबसे ज्यादा एक्यूआई रोहता में दर्ज किया गया।
सबसे ज्यादा प्रदूषित रोहता, सबसे कम दयालबाग में प्रदूषण
वायु प्रदूषण यानी एक्यूआई सबसे ज्यादा रोहता में 200 से अधिक दर्ज किया गया। जबकि सबसे कम दयालबाग में 136 रहा। जबकि आगरा का एक्यूआई भी 200 से कम रहा, शुक्रवार सुबह 180 एक्यूआई दर्ज किया गया।
1 नवंबर का सुबह सात बजे का एक्यूआई
रोहता 223
सेक्टर तीन बी आवास विकास कॉलोनी 195
शाहजहां गार्डन 189
संजय प्लेस 187
शास्त्रीपुरम 152
मनोहरपुर, दयालबाग 136