आगरालीक्स…आगरा में कोरोना के डमी पेशेंट को महज 25 सेकेंट में मिला इलाज. वेंटीलेटर, आक्सीजन, दवाओं के भी इंतजाम मिले. जिला अस्पताल में हुई मॉकड्रिल…
कोरोना के नये वैरियंट के खतरे को लेकर स्वास्थ्य विभाग अभी से एकिटव हो गया है. विदेशी टूरिस्ट्स की जांच की जाने लगी है तो वहीं लोगों से भी मास्क पहनने की अपील की जा रही है. इस सबके बीच शनिवार को जिला अस्पताल में कोरोना संक्रमण को लेकर व्यवस्थाओं को भी परखा गया. जिला अस्पताल में मॉकड्रिल हुई जिसमें कोरोना के डमी पेशेंट को 15 सेकेंड के अंदर इलाज मिला. एंबुंलेंस में एक व्यक्ति को कोरोना मरीज के रूप में लिटाया गया और उसके बाद शुरू हुई मॉकड्रिल. अस्पताल में एंबुलेंस की एंट्री के साथ ही इस मरीज को प्राथमिक उपचार देने से लेकर कोविड वार्ड में शिफ्ट करने के सारे इंतजामों का भी परीक्षण किया गया.

जिला अस्पताल में हुई इस मॉकड्रिल में अस्पताल का पूरा स्टाफ भी मौजूद रहा.स्टाफ के कर्मचारियों ने एंबुलेंस से मरीज को झटपट स्ट्रेचर पर ल्अिाया और फिर चिकित्सकों ने वेटिंलेटर पर उसे ले गए. सीएमएस डॉ. एके अग्रवाल के अनुसार सभी व्यवस्थाएं मॉकड्रिल में सही पाई गई हैं. किसी भी चुनौती का सामना करने के लिए ही इस तरह की मॉकड्रिल की गई है जिससे कि कमियों पकड़ में आ सके. हालांकि आज इस मॉकड्रिल में कोई कमी नहीं आई. जिला अस्पताल में वेंटिलेटर से लेकर आॅक्सीजन, दवाएं आदि के इंतजाम भी पूरे मिले.