Agra News : Attack of honey bees, Man died, Wife serious #agra
आगरालीक्स.. दर्दनाक,..आगरा में मधुमक्खियों ने पति पत्नी को काटा, पति की मौके पर ही मौत, पत्नी की हालत गंभीर।
आगरा के सैंया के गांव मजरा सरोजपुरा निवासी 55 साल के मोती राम पत्नी लीलावती के साथ मंगलवार दोपहर में खेत में गोभी भी फसल की रखवाली कर रहे थे। तेज धूप और उमस होने पर वे पीपल के पेड़ के नीचे बैठ गए, पीपल के पेड़ पर मधुमक्खियों का छत्ता लगा हुआ था। अचानक से छत्ता पति पत्नी के सिर पर गिर गया।
मधुमक्खियों ने बुरी तरह से काटा
मधुमक्खियों ने पति पत्नी को काटना शुरू कर दिया, बुरी तरह से उन्हें काटा।उन्होंने बेचने की कोशिश की लेकिन आस पास कोई ऐसी जगह नहीं थी जहां वे जा सकते। मधुमक्खियों के हमले के दौरान चीख पुकार सुनकर स्थानीय लोग आ गए, मधुमक्खियां ज्यादा थी। ग्रामीणों ने धुआं किया, इसके बाद मधुमक्खी वहां से हटी।
पति की मौके पर ही मौत
दर्दनाक हादसे में मोती राम की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनकी पत्नी लीलावती घायल है। उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया है।