Agra News: Lively description of Lord’s childhood pastimes in Shri
Agra News: Attempted rape with a woman alone in the house…#agranews
आगरालीक्स…भाई गया हुआ था बाहर. रात को घर में भाभी को अकेला देख कमरे में घुस गया देवर…शर्मनाक हरकत
आगरा में शर्मनाक मामला सामने आया है. भाई के बाहर जाने पर रात के समय भाभी को अकेला देख देवर उसके कमरे में घुस गया और दुष्कर्म की कोशिश की. महिला के शोर मचाने पर पड़ोसी वहां आ गए जिस पर आरोपी जान से मारने की धमकी देकर वहां से भाग गया. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

घटना थाना ताजगंज क्षेत्र की है. ताजगंज क्षेत्र में रहने वाली एक महिला ने पुलिस को बताया कि उसके पति फौजी हैं और वह बेटे को पढ़ाने की वजह से आगरा में किराए के मकान में रहती है. पति एक महीने पहले ही छुट्टी लेकर आए थे. 18 मई को वे किसी काम से अपने पैतृक गांव बाह चले गए. 19 मई को रात के समय वह घर में अकेली थी. आरोप है कि रात को 8 बजे अचानक देवर उसके कमरे में घुस आया और उसके साथ छेड़छाड़ करने लगा. जब उसने इसका विरोध किया तो आरोपी ने मारपीट कर दुष्कर्म करने की कोशिश की. शोर मचाने पर जब तक पड़ोसी वहां आते तब तक आरोपी जान से मारने की धमकी देकर वहां से भाग गया. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. जांच की जा रही है.