Agra News: Death of a young man visiting Hanuman temple in Agra…#agranews
आगरालीक्स…मंदिर में मत्था टेकते ही ऐसे आई मौत कि फिर न उठ सका. रोज पार्क में दौड़ लगाकर मंदिर दर्शन करके मत्था टेकने जाना था युवक….
आगरा में एक युवक की मौत मंदिर में भगवान के सामने मत्था टेकते ही आ गई. युवक रोजाना पार्क में घूमने जाता था और लौटते समय रास्ते में पड़ने वाले हनुमान मंदिर में दर्शन करके मत्था टेकता था लेकिन आज जब उसने ऐसा किया तो फिर वो उठ नहीं सका. युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है.

मामला थाना एत्माद्दौला क्षेत्र का है. नगला धमाली नरायच का रहने वाला 19 साल का युवक बृजेश रामबाग स्थित हनुमान मंदिर के पास पार्क में दौड़ लगाने के लिए जाता था. दौड़ लगाने के बाद वह मंदिर पर भगवान के दर्शन कर मत्था टेकता था लेकिन आज मंदिर में मत्था टेकते समय चुपके से आई मौत ने उसे अपने आगोश में ले लिया. मंदिर के पुजारी ने बताया कि रोज की तरह बृजेश दौड़ लगाने के बाद यहां आया. हनुमान मंदिर में मत्था टेक प्रार्थना कर रहा था, जैसे ही उसने सिर झुकाया तो वह नीचे गिर गया. उसके गिरते ही वहां कुछ लोग आ गए, लोगों ने उसे उठाया लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी.
इधर घटना की सूचना पुलिस को दी गई तो पुलिस भी मौके पर आ गई. सूचना मिलते ही परिजन भी दौड़े दौड़े वहां पहुंच गए. बेटे की मौत कैसे हुई इसको लेकर सभी परेशान हैं. परिवार में कोहराम मच गया है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.