आगरालीक्स…आगरा के बस अड्डो पर लगेंगे अतुल ग्रुप के कूलर. कंपनी ने 33 नए कूलर किए दान. सीईओ निकुंज मित्तल सम्मानित
आगरा में भीषण गर्मी पड़ रही है. ऐसे में बस अड्डों और रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों को भी गर्मी का सामना करना पड़ रहा है. इसको देखते हुए आगरा में परिवहन विभाग ने यात्रियों की सुविधा के लिए जरूरी कदम उठाए हैं. आगरा परिक्षेत्र के सभी बस अड्डों पर यात्रियों को गर्मी से बचाने के लिए कूलर ,पंखों और ठंडे पानी की व्यवस्था की गई है.
मंडलायुक्त ऋतु माहेश्वरी की प्रेरणा से आगरा परिक्षेत्र के बस अड्डों पर यात्री सुविधाओं को विकसित करने के लिए अतुल ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज के सीईओ निकुंज मित्तल ने 33 नए कूलर दान किए हैं। इसके लिए उनको परिवहन विभाग की ओर से उच्च अधिकारियों की उपस्थिति में सम्मानित किया गया.