आगरालीक्स….शादी में अजीब मामला, दुल्हा बने भतीजे की शादी में पुलिस लेकर पहुंची चाची. बोली—भतीजे से मेरे संबंध पति—पत्नी जैसे….
आगरा मंडल के फिरोजाबाद जिले में हैरान करने वाला मामला सामने आया है. दूल्हा बने भतीजे की शादी में उसकी चाची पुलिस लेकर पहुंच गई. यहां उसने कहा कि भतीजे से उसके संबंध पति—पत्नी जैसे हैं. उसने मुझसे कोर्ट मैरिज की है और अब वह दूसरी शादी करने जा रहा है. पुलिस ने दूल्हा बने भतीजे को सात फेरों से पहले अरेस्ट कर लिया. शादी में हड़कंप मच गया. वहीं युवक ने भी कई आरोप लगाए हैं. पुलिस महिला और युवक द्वारा लगाए गए आरोपों की जांच कर रही है.
ये है पूरा मामला
थाना एका के गांव नगला पसी में रहने वाले ओमवरी की बारात एटा के थाना डुमरी के गांव बिछंद में जा रही थी. शादी के कार्यक्रम चल रहे थे कि तभी एक महिला पुलिस को लेकर वहां पहुंच गई. महिला फरीदाबाद से आई थी और उसने कहा कि दूल्हा बना युवक उसका भतीजा है लेकिन भतीजे से उसके संबंध पति—पत्नी जैसे हैं. ओमवीर ने उसके साथ कोर्ट मेैरिज की है. इस पर शादी वाले घर में हंगामा मच गया. सूचना पर थाना पुलिस दोनों पक्षों को लेकर थाने पहुंच गई.
महिला ने बताया उसका नाम पिंकी है और उसका मायका मैनपुरी के गांव नगला बिछवा की रहने वाली है. उसकी शादी विशेष नाम के युवक से 2010 में हुई थी. शादी के बाद से पिंकी पर दो बेटे और एक बेटी भी है. शादी के बाद से वह फरीदाबाद में रहने लगी .पिंकी ने आरोप लगाया कि उसके जेठ का बेटा ओमवीर ट्रक चलाने लगा और वह उसके घर आता जाता रहता था. आए दिन ओमवरी और पिंकी की मुलाकात होने लगी और यह मुलाकात प्यार में बदल गई. कई दिन तक दोनों के बीच प्रेम संबंध चलता रहा. पिंकी का आरोप है कि ओमवीर ने बाद में उसके साथ कोर्ट मैरिज कर ली थी. पुलिस ने दोनों पक्षों के आरोप सुने हैं. मामला फरीदाबाद का है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.