आगरालीक्स… आगरा के डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय शिक्षक संघ (औटा) के नेतृत्व में शिक्षकों ने उच्च शिक्षा अधिकारी से मुलाकात की। मांग पूरी न होने पर धरना देने की चेतावनी।
औटा महामंत्री डॉ. संजय कुमार मिश्र ने नई पेंशन योजना के तहत कटौती की जाने वाली धनराशि शिक्षकों के एनपीएस खाते में जमा न होने के पर विरोध दर्ज कराया। इसके साथ ही इसके लिए 30 जून तक का समय दिया। यदि एनपीएस की समस्या का निस्तातरण ससमय नहीं हो पाता है, तो औटा क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर धरना दिया जाएगा। औटा अध्यक्ष डॉ. पुष्पेन्द्र सिंह ने क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी को वेतन बिल प्रत्येक अवस्था में माह के प्रारंभित दिनों के अन्दर पास करने की मांग की।
इस पर क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी ने शिक्षकों को इसी अनुसार काम किए जाने को आश्वस्त किया। कोषाध्यक्ष पीके दीक्षित ने पुस्कालयाध्यक्षों की सेवानिवतृत्ति की आयु सम्बन्धी विसंगति के शीघ्र निस्तारण की मांग की। औटा पदाधिकारियों द्वारा विभिन्न महाविद्यालयों के प्राचार्य, प्रबन्धतंत्र के मनमाने, हठधर्मी एवं पक्षपातपूर्ण रवैये के कारण शिक्षकों लंबित प्रमोशन की समस्याओं के समाधान की मांग की। इस मौके पर डॉ. युवराज सिंह डॉ. मधुबाला, अनुराग पालीवाल, डॉ. पूनम तिवारी, डॉ. अनुपम सक्सेना, डॉ. शम्स आलम, डॉ. अमिता वर्मा, डॉ. एसपी सिंह, डॉ. भोला चौधरी, डॉ. मित्रपाल सिंह, डॉ. इन्द्र कुमार, डॉ. आलोक, डॉ. प्रमेश, डॉ. शौर्यजीत, डॉ. गौरव, डॉ. राम प्रकाश मौजूद रहे।