आगरालीक्स ….आगरा में धूप में सुबह 11 से शाम चार बजे तक बाहर न निकलें, अलर्ट किया गया जारी, हीट वेव से लोग परेशान।

सीएमओ डॉ. अरुण श्रीवास्तव ने बताया कि हीटवेव (लू) के कारण शरीर की कार्यप्रणाली प्रभावित हो जाती है जिससे मृत्यु भी हो सकती है। इसलिए इससे बचाव बहुत ही जरूरी है।
इस वक्त धूप में जरूरत होने पर ही निकले। जब भी धूप में घर से बाहर निकले तो पानी पीकर और शरीर को पूरा ढकने वाले कपड़े पहनकर निकले। इसके साथ ही धूप में छाते का उपयोग करें। इस वक्त तरल पदार्थों का सेवन करते रहें। तबीयत खराब होने पर नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर संपर्क करें।
स्वास्थ्य विभाग का कंट्रोल रूम का नंबर – 05622600412
ऐसे करें बचाव
=अधिक से अधिक पानी पिए
=पसीना सूखने वाली फसलें व हल्के रंग के वस्त्र पहने
=धूप में निकलते समय चश्मे छाते व वह चप्पलों का प्रयोग करें।
=खुले में कार्य करते है तो चेहरा, हाथ पैरों को गीले कपड़े से ढकी रहें और यदि संभव हो तो छाते का प्रयोग करें।
=संभव हो तो दोपहर 11:00 बजे से 4:00 के मध्य धूप में निकलने से बचें।