आगरालीक्स…आगरा के संजय प्लेस में खुला अवधि स्वीट्स. आगराइट्स को मिलेगा टेस्टी एंड बेस्टी स्वाद…
आगरा के संजय प्लेस में खुले अवधि स्वीट्स के नवीन प्रतिष्ठान का उद्घाटन आज बुधवार को केंद्रीय राज्यमंत्री एसपी सिंह बघेल ने फीता काटकर किया. मंत्री ने अवधि स्वीट्स की मिठाइयों की काफी सराहना करते हुए कहा कि शहर के मध्य में स्वादिष्ठ मिठाइयों एवं नाश्ते की दुकान खेलने से लोगों को एक नया स्वाद मिलेगा.

बता दें कि आगरा के संजय प्लेस में अवधि स्वीट्स का नया प्रतिष्ठान खुला है. यहां मिठाइयों की कई वैरायटियां शुद्धता के साथ कस्टमर्स के लिए उपलब्ध हैं और इसके अलावा सुबह का नाश्ता भी स्पेशल और नये स्वाद के साथ आगराइट्स को उपलब्ध होगा.