Monday , 10 March 2025
Home आगरा Agra News: Awareness was created about the scheme on Jan Aushadhi Diwas in Agra…#agranews
आगरा

Agra News: Awareness was created about the scheme on Jan Aushadhi Diwas in Agra…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में जन औषधि केन्द्रों पर दो हज़ार से भी अधिक जेनरिक दवाएं, 300 सर्जिकल उत्पाद 50 से 90 प्रतिशत कम रेट्स पर मिल रहे हैं.एक रुपये का मिल रहा सेनेटरी पैड…जन औषधि दिवस पर दीं गई जानकारियां

जिला चिकित्सालय में शुक्रवार को सातवें जन औषधि दिवस के उपलक्ष्य में एक गोष्ठी का आयोजन किया गया. मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने बताया कि जन औषधि केन्द्रों के माध्यम से गरीब जनता को सस्ती एवं उत्तम जेनरिक दवाओं का वितरण किया जा रहा है. आयुष्मान गोल्डन कार्ड से प्रति वर्ष 5 लाख तक का निशुल्क उपचार किया जा रहा है जिससे गरीब जनता गरीबी के दुश्चक्र में फसने से बच जा रही है. गोष्ठी के बाद मंत्री द्वारा जिला चिकित्सालय में संचालित जन औषधि केंद्र का निरीक्षण किया गया तथा दवाओं की उपलब्धता के विषय में जानकारी ली. कार्यक्रम में जिला चिकित्सालय के प्रमुख अधीक्षक डॉ राजेन्द्र अरोड़ा, अधीक्षक डॉ सी.पी. वर्मा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अरुण श्रीवास्तव, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संजीव वर्मन उपस्थित थे, कार्यक्रम का संचालन पंकज जायसवाल मीडिया प्रभारी द्वारा किया गया.

मानसिक स्वास्थ्य संस्थान में हुई गोष्ठी
मानसिक स्वास्थ्य संस्थान के सभागार में एक गोष्ठी का आयोजन किया गया. गोष्ठी को संबोधित करते हुए केन्द्रीय राज्य मंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल ने कहा कि यदि आजादी के बाद स्वतंत्र भारत की तीन प्रमुख योजनाओ का नाम लिया जाये तो क्रमश: प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना, जन औषधि योजना तथा अराजपत्रित नौकरियों में बिना साक्षात्कार के भर्ती होंगी, इन योजनाओ से गरीब एवं वंचित जनता को सीधा लाभ प्राप्त हुआ है जन औषधि केन्द्रों के माध्यम से दो हज़ार से भी अधिक जेनरिक दवाएं तथा 300 सर्जिकल उत्पाद का वितरण 50 से 90 प्रतिशत कम दाम पर किया जा रहा है. प्रारंभ में केवल 190 जन औषधि केंद्र थे वर्तमान में 15 हजार जन औषधि केंद्र संचालित है.

500 गुना अधिक दवाएं बेची गईं इस साल
केंद्रीय राज्यमंत्री ने बताया कि 2014 में जन औषधि केन्द्रों के माध्यम से 3 करोड़ की दवाएं बेचीं गयी थी वही वर्ष 2025 में अब तक 1470 करोड़ रूपये की दवाएं बेचीं गयी यह 500 गुना की वृधि अपार जन विशवास को दर्शाता है. उन्होंने कहा कि महिलाओ में होने वाली बीमारियों में अस्वच्छता प्रमुख है. जन औषधि केन्द्रों के माध्यम से केवल एक रूपये में सैनिटरी पैड बेचे जा रहे है. अब तक लगभग 3 करोड़ सैनिटरी पैड जन औषधि केन्द्रों के माध्यम से बेचे गये है. उन्होंने कहा कि महिलाओ के स्वास्थ्य की दृष्टि से सैनिटरी पैड का वितरण राशन की दुकानों से राशन के साथ निशुल्क किया जाना चाहिए तथा पशुओ की दवाओ के वितरण के लिए भी जन औषधि केन्द्रों की तरह भी केंद्र खोले जाने चाहिए.

मन:रोगियों के लिए एंबुलेंस का उद्घाटन
इस अवसर पर मन: रोगियों को घर से लाने के लिए एक एम्बुलेंस का उद्घाटन मंत्री द्वारा किया गया. साथ ही दो सोलर लाइट तथा एक वाटर ए.टी.एम. देने की घोषणा की गयी. कार्यक्रम के अंत में संस्थान के निदेशक प्रोफ़ेसर दिनेश सिंह राठौर द्वारा सभी का धन्यवाद दिया गया कार्यक्रम में अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार सिसोदिया, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अरुण श्रीवास्तव, आयुष्मान नोडल डॉ नंदन सिंह, श्री कुलदीप भारद्वाज जिला कार्यक्रम प्रबंधक, डॉ आशीष चौहान, दुष्यंत, गौरव उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन डॉ. पार्थ बघेल, डॉ सारंग अग्रवाल, डॉ सपना गुप्ता, डॉ. सुक्रम यादव द्वारा किया गया.

Related Articles

आगरा

Obituaries Agra on 10th March 2025 #Agra

आगरालीक्स …आगरा में आज उठावनी, आगरालीक्स पर उठावनी प्रकाशित कराने के लिए...

आगरा

Agra News: Holi Milan Samaroh was celebrated with great enthusiasm by Agrawal Sangathan Rambagh…#agranews

आगरालीक्स…होरी मैं तो खेलू सांवरिया के संग…खूब उड़े रंग, चंदन और फूलों...

आगरा

Agra News: Jila Maheshwari Sabha celebrated Holi Milan by honoring the elderly…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में होली मिलन पर हुआ रसिया का आयोजन. जिला माहेश्वरी सभा...

आगरा

Agra News: Lathmar Holi was celebrated in Shri Khatu Shyam Ji temple under Shri Shyam Falgun Festival…#agranews

आगरालीक्स…आगरा का श्रीखाटू श्याम मंदिर बना बरसाना, जमकर बरसीं लाठियां, छिड़े फाग...

error: Content is protected !!