World Test Championship: High voltage match between India and Australia
Agra News : Awas Vikas Colony Youth Died in road accident #agra
आगरालीक्स….. दर्दनाक…. आगरा से कैलादेवी जाते समय युवा समाजसेवी शैलू पंडित की सड़क दुर्घटना में मौत, हादसे से पहले फेसबुक पर किया लाइव।

आगरा के आवास विकास कॉलोनी निवासी युवा समाजसेवी शैलू पंडित अपने साथी के साथ स्कूटी से सोमवार को कैला देवी जा रहे थे, रुदावल के पास उनका एक्सीडेंट हो गया। हादसे में शैलू पंडित की मौत हो गई। हादसे में मौत की जानकारी से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
फेसबुक पर किया लाइव
शैलू पंडित की फेसबुक आईडी से कैलादेवी जाते हुए का लाइव भी किया गया, करीब 17 घंटे पहले किए गए लाइव में शैलू पंडित स्कूटी से कैला देवी जाते हुए दिखाई दे रहे हैं। पीछे उनके साथी बैठे हुए हैं। हादसे के बाद से प उनके परिचित शोक व्यक्त कर रहे हैं।