Agra News: Lively description of Lord’s childhood pastimes in Shri
Agra News : Work on 26 Project start in Agra #agra
आगरालीक्स….. आगरा में 26 कारोबारियों ने किया निवेश, ग्राउण्ड ब्रेकिंग सेरेमनी (जीबीसी-3) में 108 प्रोजेक्ट के लिए हुआ था एमओयू। जानें

ग्लोबल इन्वेस्टर्स सम्मिट में आगरा मंडल में 108 प्रोजेक्ट के लिए एमओयू हुआ था। इसमें से आगरा में 26, मथुरा में 14, फिरोजाबाद में 09 एवं मैनपुरी में 15 निवेशकों द्वारा कार्य को संचालित करा दिया गया है तथा शेष एम0ओ0यू0 पर प्रक्रिया गतिशील है। ग्राउण्ड ब्रेकिंग सेरेमनी (जीबीसी-3) में विभिन्न क्षेत्रों की परियोजनाओं में किए गए निवेश में मण्डल की चयनित 108 परियोजनाओं एम0ओ0यू0 की वर्तमान स्थिति तथा उनके क्रियान्वन में आ रही विभिन्न विभागीय समस्याओं का शासन की मंशानुरूप माह मार्च के अन्त तक गुणवत्तापूर्ण व ससमय निस्तारण करने को निर्देशित किया। उद्योगबन्धुओं द्वारा विगत बैठक में सूक्ष्म और लघु औद्योगिक इकाइयों को ग्रीन गैस पाइप लाइन बिछाने व कनेक्शन उपलब्ध कराने की मांग, कि आगरा में कम मूल्य पर उद्योगों को ग्रीन गैस मिले के सम्बन्ध में कृत कार्यवाही की जानकारी चाही गयी, जिस पर मंडलायुक्त महोदय ने ग्रीन गैस निर्धारण करने वाली कमेटी के लिए पत्र जारी करने के निर्देश दिए, साथ ही जहाँ पर गैस उपलब्ध करायी जा रही है, वहां प्रतिदिन के हिसाब से गैस की दर देने हेतु निर्देशित किया।
पेठा उद्योग को किया जाए शामिल
बैठक में उद्योगबन्धुओं ने जनपद आगरा में ओडीओपी उत्पाद के अन्तर्गत कारपेट उद्योग, पेठा उद्योग को शामिल कराने की मांग रखी, उक्त मांग के सन्दर्भ में मण्डलायुक्त महोदय ने मौके पर ही उपायुक्त उद्योग को निर्देश दिए कि जिलाधिकारी महोदय के माध्यम से प्रस्ताव तैयार कराकर शासन को भेजा जाना सुनिश्चित करें, जिस पर उपायुक्त उद्योग द्वारा बताया गया कि पूर्व में ही प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेजा जा चुका है। बैठक में उद्योगबन्धुओं द्वारा सिकन्दरा औद्योगिक क्षेत्र में सफाई व सर्विस रोड की मरम्मत तथा लाईट लगाने की गत बैठक की अनुपालन आख्या में, नगर निगम द्वारा बताया गया कि लाईटें व सर्विस रोड की मरम्मत तथा साफ-सफाई नियमित की जा रही है।