Thursday , 13 March 2025
Home बिजनेस Agra News: B-World Fest held at St. Peter’s, Agra. More than 600 students from 25 schools learned how to do business…#agranews
बिजनेस

Agra News: B-World Fest held at St. Peter’s, Agra. More than 600 students from 25 schools learned how to do business…#agranews

आगरालीक्स….आगरा के सेंट पीटर्स में लगा बी-वर्ल्ड फेस्ट. 25 स्कूलों के लगभग 600 से अधिक विद्यार्थियों ने बिजनेस करने के तरीके जाने. आइडिया आए तो तुरंत शुरू करें बिजनेस

प्रोडक्ट लॉन्च करने से लेकर उसकी मार्केटिंग, पैकेजिंग, सेलिंग पब्लिसिटी तक की प्रतिस्पर्धा के साथ निर्णायक मण्डल के सवालों के तीर भी थे। जिसे भावी व्यापारियों ने बखूबी निभाया। वहीं दलाल स्ट्रीट में पहुंचे तो कई व्यापारी, लेकिन कुछ ने सब कुछ गंवा दिया तो कुछ ने पांच लाख के करोड़ों बना दिए। यह दलाल स्ट्रीट थी सेंट पीटर्स कालेज में आयोजित बी वर्ल्ड कॉमर्स फेस्ट की एक प्रतियोगिता और व्यापारी थे फेस्ट में भाग लेने आए विद्यार्थी। प्रत्येक विद्यार्थी को वर्च्युअल पांच-पांच लाख रुए दिए गए। जिन्हें स्टॉक मार्केट में लगाना था। पल-पल बदलते कम्पनियों के भाव और नफा नुकसान की जद्दोजहद ने भावी व्यापारियों को बहुत कुछ सिखाया।

चमचमाते सोने के सिक्कों, यूरो और डॉलर से सजे परिसर में मानों देश के भावी व्यापारियों का मेला लगा था। जिसका शुभारम्भ कालेज के पूर्व छात्र व बिजनेस वेबसाइट के फाउंडर सिद्धार्थ विज ने नोटो और सिक्को से सजे ग्लोब का स्वच ऑन कर किया। इस अवसर पर कालेज के प्राचार्य फादर डॉ. आलवेन पिंटो, उपप्रधनाचार्य लुइस केस, कॉमर्स विभाग के विभागाध्यक्ष मनीष मगन भी मौजूद थे। बी टैंक प्रतियोगिता में जहां विद्यार्थियों ने सत्तू शेक जैसे स्वादिष्ट और पौष्टिक प्रोडक्ट के साथ बिजली को बचाने वाली बायोब्रीज (फ्रिज) लॉन्च किए, वहीं मोक पार्लियामेंट में पक्ष विपक्ष में सत्ता और व्यापारिक मुद्दों पर खूब बहस हुई। क्रिट बिट में भावी व्यापारियों ने बोली लगने पर प्लेयर्स को खरीदकर अपनी टीम तैयार की। अंत में रॉक बैंड प्रतियोगिता को सबी ने खूब जाय किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से अथर्व मित्तल, नकुल मनचंदा, मोरीन मिरेन्डा, एंथनी, सिस्टर थैरिसलिट, शानू महाजन, राहुल शर्मा आदि मौजूद थे।

आइडिया है तो बिना रुके स्टार्ट करो
यदि कोई आइडिया है तो बिना रुके, निडरता, उत्साह और आत्मविश्वास के साथ अपना व्यापार शुरु करो। कोई भी काम शुरु करने का कोई सही समय नहीं होता। आपकी उम्र 18, 25 या 50 वर्ष हो, कोई फर्क नहीं पड़ता। जब भी आइडिया आए, इंतजार किए बिना शुरु करो। क्योंकि शुरु करने से पहले जो परेशानियां महसूस होती हैं, शुरु करने पर सफल में आपकी मेहनत और लगन से सब दूर हो जाती हैं। यह कहना था बी वर्ड फेस्ट के मुख्य अतिथि व 2011 के सेंट पीटर्स कॉलेज के पास आउट छात्र सिद्र्थ विज का। जो आज 2 हजार मिलियन डॉलर टर्नओवर वाली कम्पनी बिजनेस वेजसाइट के फाउंडर हैं। उन्होंने बताया कि आज उनकी बी टू बी एप से दो लाख दुकानदार और 5 हजार से अधिक फैक्ट्री जुड़कर अपने व्यापार को गे बढ़ा रही हैं।

जब प्रतिभागियों के बीच पहुंचे सेठ जी…
सेठ की रूप में जब एक विद्यार्थी अतिथियों और प्रतिभागियों के बीच पहुंचा तो माहौल रोमांच से भर उठा। हर कोई सेठ जी के साथ सेल्फी लेना चाहता था, डांस करना था। उद्देश्य धोती पहने और तोंद निकले, मसाला चबाते पुराने जमाने के सेठ जी की छवि को बदल सूट-बूट बाले और पढ़े लिखे सेठ की छवि दर्शाला कर विद्यार्थियों के व्यापार के प्रति प्रोत्साहित करना था।

झाड़ू पोछे से डिजायनिंग, प्लानिंग और संचालन तक सभी तैयारी विद्यार्थियों ने की
बी वर्ल्ड फेस्ट की तैयारी में कॉमर्स क्लब के 11-12 के विद्यार्तियों ने झाड़ू पोछे से लेकर कार्यक्रम की डिजायनिंग, प्लानिंग तक सभी काम खुद किया। अध्यक्ष दक्ष सूरी, उपाध्यक्ष तृष पिप्पल, मुदित मुंजल, अमन अहमद, अग्रिम अग्रवाल, अब्बदुल, विहान कश्यप, तरन वत्यानी, ध्रुव मखीजा, अमन दुआ, राम मल्होत्रा, ध्रुव मित्तल, आद्यांत अग्रवाल आदि ने कार्यक्रम की व्यवस्थाएं सम्भाली।

Related Articles

बिजनेस

Agra News: Challenges and opportunities related to export were discussed in Agra Export Conclave…#agranews

आगरालीक्स…आगरा से पिछले साल 7 करोड़ का निर्यात हुआ, इसे बढ़ाने के...

बिजनेस

Agra News: Bank employees called for making the proposed strike on 24 and 25 March a success…#agranews

आगरालीक्स…आगरा के बैंक कर्मियों ने 24 और 25 मार्च को प्रस्तावित हड़ताल...

बिजनेस

Agra News: More than 70 women entrepreneurs were honored in Agra…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में 70 से अधिक महिला उद्यमियों को किया सम्मानित. इनमें योगा,...

बिजनेस

Agra News: Awareness created to keep food safety standards in mind during Holi…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में होली पर मिठाइयों के साथ खाने पीने की सभी चीजें...

error: Content is protected !!