Agra News: Baby dog fell into 70 feet deep well in Agra. Rescued and saved within two hours…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में 70 फीट गहरे कुएं में गिरा बेबी डॉग. दो दिन से गिरा पड़ा था. आज लोगों ने आवाज सुनी तो दो घंटे के अंदर रेस्क्यू कर बचाया…
आगरा में एक पिल्ला 70 फीट गहरे कुएं में गिर गया. यह कुत्ता दो दिन से सूखे कुएं में गिरा हुआ था. आज जब लोगों ने इसकी आवाज सुनी तो पुलिस और एनजीओ कोबरा को इसकी सूचना दी गई. सूचना पर एनजीओ की मदद से लोगों ने कुत्ते को बचाने के लिए रेस्क्यू आपरेशन चलाया और दो घंटे बाद सकुशल इस बेबी डॉग को कुएं से बाहर निकाल लिया गया.
मामला गढ़ी भदौरिया का है. यहां एक 70 फुट गहरा कुआं है. कुआं सूखा है. स्थानीय लोगों के अनुसार दो दिन से यह पिल्ला कुएं में गिरा हुआ था लेकिन आज जब इसकी आवाज सुनकर लोगों ने इसे देखा तो स्थानीय निवासियों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. मौके पर पुलिस और एनजीओ कोबरा भी पहुंच गई. कोबरा एनजीओ के अंशुलदीप शाह ने इसका रेस्क्यू चलाया और रस्सी डालकर कुएं में उतरे. करीब दो घंटे के अंदर बेबी डॉग को सकुशल बाहर निकाल लिया गया.