Wednesday , 15 January 2025
Home आगरा Agra News: Band Baaza played for one and a half hour in Municipal Corporation, unique performance by SP and BSP councilors…#agranews
आगराटॉप न्यूज़

Agra News: Band Baaza played for one and a half hour in Municipal Corporation, unique performance by SP and BSP councilors…#agranews

आगरालीक्स…आगरा नगर निगम में डेढ़ घंटे तक बजा बैंड बाजा. शादियों के सीजन में नगर निगम में ढोल नगाड़ों का शोर सुना तो लोग भी चौंके…जानें क्या है मामला

शादियों का सीजन चल रहा है. हर जगह बैंड बाजा और नाच गाना चल रहा है. लेकिन आज आगरा में लोग उस समय चौंक गए जब उन्होंने नगर निगम के अंदर बैंड बाजा बजने की आवाज सुनी. लोग ही नहीं नगर निगम के अंदर बैठे अधिकारी और कर्मचारी भी इन आवाजों को सुनकर अपने आफिस से बाहर निकल आए. मालूम हुआ कि पार्षदों द्वारा अपनी मांग व आवाज को लेकर इस तरह का अनोखा प्रदर्शन किया जा रहा है. जब नगर आयुक्त बाहर आए तब जाकर बैंड की आवाज शांत हो सकी. इस दौरान करीब डेढ़ घंटे तक बैंड बजता रहा.

जानिए क्या है मामला
दरअसल आज आगरा नगर निगम में अनोखा प्रदर्शन करने वाले कोई और नहीं बल्कि बसपा और सपा के पार्षद थे. इन प्रदर्शनकारियों का कहना है कि नगर निगम के अफसरों की शिथिलता के चलते शहर की बिजली और सफाई व्यवस्था चौपट हो गई है. आगरा में शहर की सरकार को बने छह महीने का वक्त पूरा हो चुका है लेकिन नगर निगम के अधिकारी अपने मूल कर्तव्यों को भूल गए हैं. कई महीनों से श्हार की विद्युत ​व्यवस्था चौपट है और चारों तरफ गंदगी का आलम है.
बसपा पार्षद दल के नेता मोहम्मद सोहेल कुरैशी का कहना है कि उनके वार्ड संख्या 100 नाई की मंडी में पिछले एक महीने से निगम का एक भी कर्मचारी बिजली व्यवस्था को ठीक करने के लिए नहीं पहुंचा है. दिवाली के समय में भी क्षेत्र में अंधेरा था. उनका कहना है कि निगम के सभी 100 वार्डों में 20 से 25 ऐसे बिजली खंबे हैं जिन पर कई महीनों से लाइट बंद पड़ी है. कई बार शिकायत के बाद भी समस्या का समाधान नहीं हो रहा है.

उन्होंने कहा कि नगर निगम के अधिकारी बीएसपी और समाजवादी पार्टी के पार्षदों के साथ दोयम दर्जे का व्यवहार करते हैं. क्षेत्र में गंदगी जगह जगह पसनी है. नगर निगम के अधिकारी ​बीजेपी के क्षेत्र में तो काम करा देते हैं लेकिन बीएसपी और सपा के क्षेत्र में कोई सुनवाई नहीं होती है. शहर की नालियां बजबजा रही हैं. कूड़े के ढेर लगे हैं.

Related Articles

आगरा

Obituaries of Agra on 15th January 2025#Agra

आगरालीक्स … आगरा में आज 15 जनवरी को 2024 को उठावनी और...

आगरा

Agra News: Shyam Baba’s Temple decorated with colorful kites in Agra on Makar Sankranti…#agranews

आगरालीक्स…आगरा के जीवनी मंडी में रंगबिरंगी पतंगों से सजा श्याम बाबा का...

आगरा

Agra News: Thakur ji flew kite in Shri Premmanidhi ji temple of Agra. Festival of Makar Sankranti celebrated with pomp…#agranews

आगरालीक्स…कान्हा अटा चढ़ि चंग उड़ावत हो, आगरा के श्रीप्रेमनिधि जी मंदिर में...

टॉप न्यूज़

Agra Weather: IMD expressed the possibility of rain for two days in Agra

आगरालीक्स…आगरा में सुबह कोहरा, दिन में धूप और शाम को गलन भरी...